Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: इन चार बुरी आदतों की वजह से घर हो जाता हैं ‘तबाह’, आज ही सुधार लें वर्ना हो जाओगे कंगाल

courtesy google

हर कोई सफलता की सीढ़ियों पर चलना चाहता है। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो पाती। जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहता हैं। कुछ परेशानियों का कारण तो समझ ही नहीं आता। दरअसल, आपकी कई अनजानी बुरी आदतें घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर देती हैं। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो अपनी कुछ आदतों में बदलाव करने होंगे-

थूकने से बचें- कई लोग बिना किसी की परवाह किये कहीं भी थूकते रहते हैं। ऐसा करने से एक ओर संक्रमण का खतरा बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर ज्योतिष और वास्तु के हिसाब से आपके यश, सम्मान और आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है। आपकी इस आदत से बुध और सूर्य ग्रह खराब प्रभाव देना प्रारंभ कर देते हैं।अपनी इस आदत के कारण आपको मानसिक और आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती हैं।

चीजों को समेट कर रखें– अगर आप शनि के अशुभ प्रभाव से बचना चाहते हैं तो याद रखिए, घर में जूते-चप्पलों को इधर-उधर कभी नहीं फैलाएं। इससे घर में कलह बढ़ता है और आपसी संबंध खराब होते हैं। शनि को पैरों का कारक माना गया है इसलिए पैरों से संबंध रखने वाली किसी भी वस्तु को व्यवस्थित रखना चाहिए। शनि का दुष्प्रभाव का प्रभाव रहता है।

जूठे बर्तन न छोड़े- खाना खाने के बाद बहुत देर तक झूठे बर्तन लेकर बैठे रहना या रात को रसोई में झूठे बर्तन सिंक में छोड़ देना ये दोनों ही आदतें आपके घर में वास्तुदोष उत्पन्न करती है। इसी प्रकार कई लोगों की थाली में ही हाथ धोने और जूठी थाली को वहीं छोड़कर उठ जाने की आदत होती है। यह आदत वास्तु और ज्योतिष के विरुद्ध है। इस आदत से आपकी कुंडली में चंद्र और शनि ग्रह खराब होकर अशुभ फल देते हैं।

पानी की न होने दें बर्बादी– कई लोगों के घरों में छत पर पानी की टंकियां या नल टपकते रहते हैं, फिर भी लोगों के कोई फर्क ही नहीं पड़ता। लेकिन ये लोग इनसे होने वाले नुकसान से अनजान होते हैं। यदि आपके घर में भी ऐसा होता है तो इससे जल की बर्बादी होती है जिसके कारण जल अपव्यय के साथ-साथ आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ फल देगा। जिससे आपको मानसिक परेशानी बनी रहेगी और आपका धन भी फिजूल के खर्चों में पानी की तरह बहेगा।