Hindi News

indianarrative

आर्यन खान की ‘सीक्रेट गर्ल-फ्रेंड’, सैनेटरी पैड्स में छिपाकर लाई थी ड्रग्स, देखें चौंकाने वाली रिपोर्ट

आर्यन खान की 'सीक्रेट गर्ल-फ्रेंड

क्रूज रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ 8 आरोपी एनसीबी के हिरासत में हैं। इस केस में कई खुलासे हो रहे हैं। आर्यन के पास के ड्रग्स मिले हैं। एनसीबी का कहना है कि आर्यन ने कबूला है कि वो ड्रग्स लेता है।  ड्रग्स मामले में अब दिल्ली के 4 लोगों को लेकर मंगलवार को दिल्ली NCB टीम मुंबई NCB के ऑफिस पहुंची है। माना जा रहा है कि ये सभी गिरफ्तार हैं।

इस केस में मुनमुन धमेचा और नूपुर सारिका नाम की दो लड़की का नाम सामने आ रहा है। मुनमुन धमेचा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील की रहने वाली हैं। फिलहाल वे दिल्ली में रहती हैं। मुनमुन का भाई प्र‍िंस धमेचा दिल्ली में नौकरी करता है। वहीं नूपुर सारिका दिल्ली में ही छोटे बच्चों की टीचर के तौर पर काम करती हैं। नूपुर को एक और आरोपी मोहक ने ड्रग्स दी थी। नूपुर सारिका ये ड्रग्स सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थीं। NCB ने इसके पास से भी ड्रग्स बरामद किए हैं। 

पार्टी में कई और रईस लोग शामिल थे। NCB ने श्रेयस नाम के एक ड्रग्स पैडलर को भी गिरफ्तार किया है। श्रेयस, अरबाज का बहुत अच्छा दोस्त बताया जा रहा है और उसके पास काफी ड्रग्स बरामद हुई है। आपको बता दें कि अरबाज मर्चेंट, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है। दोनों इससे पहले भी कई बार साथ मे पार्टियां कर चुके हैं। एनसीबी को अरबाज के फोन से एक बड़ी सेलेब्रिटी की बेटी के साथ भी चैट्स बरामद हुए हैं। इस मामले में पकड़े गए पैडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का आर्डर उसे 'डार्क नेट' पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था।

'डार्क नेट' इंटरनेट की वह काली दुनिया है, यहां पर सारे अवैध धंधे होते हैं। आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इस काफी सेफ मान जाता है, इसमें आर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि आर्यन को पकड़ने के 3 दिन बाद ये पैडलर NCB के हत्थे ​​​​​​लगे हैं।