Hindi News

indianarrative

Aryan Khan Drug Case: क्या आज घर जा पाएगा आर्यन खान? जमानत पर फैसला आज

Aryan Khan Drug Case

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी में शाहरुख के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार हैं। आज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की NCB कस्टडी समाप्त हो रही है। ऐसे में उसे मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा। आर्यन के वकील एक बार फिर से जमानत के लिए याचिका दायर करेंगे। चार अक्तूबर को एनसीबी ने कोर्ट में बताया था कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए ये कस्टडी जरूरी है। कई चैट्स ये बताते हैं कि उसका डीलर्स के साथ कनेक्शन है।

हालांकि, अदालत में आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने दलील देते हुए कहा कि आर्यन खान के पास से NCB को न तो ड्रग्स मिली और न ही इस बात के कोई सबूत मिले हैं कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया। इसके अलावा मानशिंदे ने अदालत के सामने कहा कि NCB ने आर्यन खान पर जितनी भी धाराएं लगाई हैं वह सब जमानती हैं।

इस केस में अब तक 17 लोगों को NCB गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से 8 लोग 7 अक्टूबर तक और अन्य 8 आरोपी 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं। आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, मुनमुन धामीचा और नूपुर सतीजा की कस्टडी भी आज समाप्त हो रही है। इस केस में अधिकारियों ने कथित रूप से कोकीन, मेफेड्रोन, चरस, हाइड्रोपोनिक और एमडीएमए जैसी कई ड्रग्स और 1.33 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।