क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकीलों ने एक बार फिर जमानत याचिका दाखिल की है। आज इसपर सुनवाई होगी। सूत्रों के हवाले से कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आर्यन की जमानत याचिका का विरोध कर सकता है। कोर्ट ने सोमवार को केस की सुनवाई की तारीख 13 अक्टूबर यानी आज के लिए तय की है। आज ये फैसला होगा की आर्यन खान घर जाएगा या अभी जेल में ही रहेगा।
मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने एनसीबी को बुधवार तक आर्यन खान की जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान एनसीबी को कुछ नए खुलासे हुए हैं। कुछ आरोपियों से पूछताछ एनसीबी द्वारा अदालत के सामने रखी जाएगी।
आपको बता दें कि आर्यन खान को एक क्रूज से पकड़ा गया था। जहां वो अपने दोस्तों के साथ एक रेव पार्टी कर रहे थे। एनसीबी का कहना है कि आर्यन के पास से ड्रग्स मिलें हैं और उन्होंने मानी है कि वो ड्रग्स का सेवन करते हैं। एनसीबी ने गोवा जा रहे कॉर्डिलिया कूज पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। वो अभी मुंबई में आर्थर रोड जेल में बंद है।