Hindi News

indianarrative

Live के दौरान BBC एंकर की फिसली जुबान,वीडियो देख मजे ले रहे हैं लोग।

Live के दौरान BBC एंकर की फिसली जुबान

Live टेलीकास्ट के दौरान BBC एंकर की जुबान क्या फिसली लोगों के लिए मानो मसाला मिल गया। लाइव के दौरान बीबीसी एंकर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर अब यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

BBC एंकर गैरेथ बार्लो (Gareth Barlow) का Live टेलीकास्ट के दौरान जुबान फिलस गई। जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 12 सेकेंड के इस वीडियो पर यूजर्स ने बीबीसी एंकर के खूब मजे लिए।

दरअसल, बीबीसी एंकर बार्लो की अनजाने में जुबान फिसल गई,और वो पार्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो को बीबीसी प्रजेंटर गैरेथ बार्लो ने एक्स पूर्व में ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडिया में बीबीसी एंकर हमेशा की तरह ‘आप देख रहे हैं’ की जगह ‘मैं देख रहा हूं’ कह देते हैं। यही अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि,’क्या कोई मुझे याद दिला सकता है कि समाचार कौन देख रहा है।’ वीडियो शेयर किए जाने के बाद तकरीबन 9 लाख बार देखा जा चुका है। जबकि 6,900 हजार से ज्यादा लाइक औक 360 से ज्यादा रिपोस्ट किया जा चुका है। हालांकि वीडियो में BBC एंकर पहले लड़खड़ाए फिर सुधार करते हुए आगे बढ़ गए।

वीडियो शेयर होने के साथ ही लाइक रिपोस्ट और कमेंट्स की जैसे बाढ़ आ गई। यूजर्स कई तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। कई यूजर्स ने तो इसे मजेदार बताया तो एक ने लिखा ‘आप एक तरह से तकनीकी रुप से’ समाचार देख रहे हैं। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि ये आज की जर्नलिज्म है।

यह भी पढ़ें-Seema Deo: 81 वर्षीय बॉलीवुड अदाकारा दुनिया से हुई रुखसत! सिने जगत में शोक