Hindi News

indianarrative

Bigg Boss 15: आप भी ‘बिग बॉस’ शो के बन सकते कंटेस्टेंट, सलमान खान को भेजना होगा बस एक छोटा सा ऑडिशन

photo courtesy Google

टीवी का सबसे कंट्रोवर्सी रियेलिटी शो 'बिग बॉस' नए सीजन की तैयारी कर रहा है। 'बिग बॉस 15' नए अंदाज में नजर आने वाला है। बिग बॉस का 14वां सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, लेकिन 13वें सीजन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। ऐसे में 14वें सीजन से सबक लेकर मेकर्स सीजन 15 की तैयारी में जुट गए है। बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले में शो के होस्ट सलमान खान ने अनाउंस किया था कि अगले सीजन में कॉमनर्स भी शो का हिस्सा बनेंगे तो इस बार शो सेलेब्स के साथ-साथ आम लोग भी नजर आएंगे।

अगर आप भी 'बिग बॉस 15' में जाने की तमन्ना रखते है, तो आप शो के ऑडिशन दे सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास अब ज्यादा दिन नहीं है। शो के ऑडिशन 31 मई तक ही है। मेकर्स इस सीजन को भी हिट बनाने के लिए कुछ मजेदार और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे है। अगर आप भी 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास ये आखिरी मौका है। इसके लिए आपको सबसे पहले वूट ऐप डाउनलोड कर लें या फिर www.voot.com पर विजिट करें।

वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। दिए गए फॉर्म में आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी समेत जरूरी डिटेल्स फिल कर दें। पर्सनल डिटेल्स के साथ ही अपना ऑडिशन वीडियो भेजना अनिवार्य है, जो 5 मिनट से बड़ा और 50 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। आपको बता दें कि 'बिग बॉस 15' का प्रीमियर अक्टूबर से हो सकता है। हालांकि, फिलहाल शो की डेट और कंटेस्टेंट्स के नामों का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक दहिया को अप्रोच किया गया है। इनके अलावा 'बालिका वधू' फेम नेहा मारदा ने भी बताया है कि उन्हें शो का ऑफर मिला है।