Hindi News

indianarrative

जिस BMC ने खाक में मिलाया Kangana Ranaut का ऑफिस, वही Amitabh Bachchan के बंगले में तोड़फोड़ करने से खा रही खौफ

COURTESY GOOGLE

महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। कंगना रनौत के ऑफिस पर जेसीबी चलाने को लेकर बीएमसी की खूब आलोचना हुई थी। लोगों ने सवालों के बौछार करने शुरू कर दिए थे। एक बार फिर बीएमसी को लोगों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले 'प्रतीक्षा' की दीवार को न गिराने को लेकर लोग बीएमसी से सवाल कर रहे है। इस कड़ी में महाराष्ट्र के लोकायुक्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे ने बीएमसी को फटकार लगाई और कहा कि वो बेतुके बहाने बनाकर बंगले की दीवार को गिराने से बच रही है।

यह भी पढ़ें- चावल के महज 5 दाने आपको बना देंगे बेहद अमीर, पास होंगी लग्जरी गाड़ियां, बस! रोजाना करें ये छोटा सा उपाय

लोकायुक्त ने एक साल की देरी होने का जिक्र करते हुए अपने हालिया आदेश में कहा कि नगर निकाय को देरी पर उप अभियंता (सड़क) पश्चिमी उपनगर को नोटिस जारी करना चाहिए। आपको बता दें कि बीएमसी को सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के परिसर की दीवार को गिराना था। लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। बीएमसी ने इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है। बीएमसी ने कहा था कि उसने बंगले के प्लॉट से जमीन का एक हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि उसके पास सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए कोई ठेकेदार नहीं है।

यह भी पढ़ें- 14 जनवरी से 13 फरवरी तक इन तीन राशियों की ऐश ही ऐश, पैसों से भरी रहेगी जेब और बेधकड़ प्रॉपर्टी में करें निवेश   

शिवसेना के नियंत्रण वाले नगर निकाय ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जब इस उद्देश्य के लिए एक सड़क ठेकेदार की नियुक्ति की जाएगी तो वह दीवार गिरा देगी और जमीन का अधिग्रहण कर लेगी। आपको बता दें कि लोकायुक्त ने आदेश में कहा- 'बीएमसी द्वारा दीवार नहीं तोड़ने का कारण सही प्रतीत नहीं होता है। जब भी कोई सड़क चौड़ीकरण परियोजना शुरू की जाती है, तो कार्यान्वयन के लिए बीएमसी द्वारा पर्याप्त बजटीय प्रावधान किया जाता है। जाहिर सी बात है कि बीएमसी बेतुके बहाने बनाकर चारदीवारी गिराने में देरी कर रही है।'