Hindi News

indianarrative

Manoj Bajpayee पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन से टूटे अभिनेता

Manoj Bajpayee पर टूटा दुखों का पहाड़

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के ऊपर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता राधाकांत बाजपेयी ने रविवार सुबर अंतिम सांस ली। कुछ हफ्ते पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से उनके गांव में शोक की लगर है, वह बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे।

मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। सितंबर महीने में उनका तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, उस दौरान अभिनेता केरल में शूटिंग कर रहे थे, उन्हें इस बारे में जैसे खबर लगी वो शूटिंग को बीच में ही रोककर अपने परिवार के पास लौट आए थे। हालाकं,ि पिता की तबीयत में थोड़ा सुधार आने के बाद वो वापस शूटिंग पर लौट गए थे।

हाल ही में अपने एक बयान में मनोज बाजपेयी ने कहा था कि, उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी। मनोज ने कहा, 18 साल की उम्र में मैं बिहार के एक गांव से दिल्ली आया। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वॉइन किया। ग्रेजुएशन खत्म किया जो कि मेरे पिता का सपना था। वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ूं। मैं वाकई चाहता था कि उनके सपनों को पूरा करूं और किसी तरह मैंने कोर्स खत्म कर लिया और डिग्री ली।