Bollywood में अक्सर देखा जाता है कि स्टारकिड या तो एक्टर या फिर इंडस्ट्री में डायरेक्शन और प्रोडक्शन की ओर जाते हैं। अगर ये भी ना हो तो इंडस्ट्री में कुछ ना कुछ करते हैं। लेकिन कुछ स्टारकिड हैं जिन्होंने पिता की तरह इंडस्ट्री में नहीं बल्कि किसी और फिल्ड में जाकर बढ़ाया पिता का मान।
Bollywood में स्टार के बेटे या बेटियों को जहां पिता के ही तरह काम करते हुए देखा जाता है,वहीं कुछ ऐसे भी एक्टर हैं जिनके बच्चे इंडस्ट्री से बाहर कुछ अगल करते हुए अपने पिता का मान बढ़ाया है। इस कड़ी में पहला नाम आता है बॉलीवुड स्टार आर माधवन का जिनके बेटे स्पोर्ट्स की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। वहीं, एक ऐसे भी बॉलीवुड कलाकार हैं जिनके बेटे ने जमकर मेहनत की और आज वो IAS ऑफिसर बन चुके हैं। इस एक्टर के बेटे ने पिता का बना बनाया फिल्ड को छोड़ देश की सेवा करने का फैसला लिया और IAS की परीक्षा पास की।
Bollywood स्टार आर माधवन के बेटे जहां स्पोर्ट्स की दुनिया में झंडा गाड़ता नजर आ रहा। वहीं, दूसरी ओर साउथ के स्टार चिन्नी जयंत के बेटे श्रुतंजय कृष्ण मूर्ति नारायण ने भारत के सबसे कठिन परीक्षा को पास कर IAS का एक्जाम पास किया । श्रुतंजय आज हर बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं।
साउथ के सुपर स्टार के बेटे ने किया कमाल
Chinni Jayanth के लाडले Srutanjay Narayanan आज इंडस्ट्री के तमाम स्टार किड्स के लिए एक प्रेरणा हैं, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की है। स्टारकिड के बच्चे जहां कड़ी तैयारियों के बारे में सोचकर ही घबरा जाते हैं वहीं श्रुतंजय के सामने की चुनौतियां थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। चिन्नी जयंत तमिल इंडस्ट्री के अच्छे कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने रजनीकांत की कई फिल्मों में कॉमिडी भी की है।
श्रुतंजय तिरुपुर में हैं सब-कलेक्टर।
श्रुतंजय चाहते तो इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मार सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। IAS अधिकारी बनने का सपना लेकर वह दिन-रात मेहनत किया करते थे। बताया जाता है कि UPSC परीक्षा के लिए वो 10-12 घंटे पढ़ाई किया करते थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और यूपीएससी टॉप 100 रैंक में नाम आ गया।
इस वक्त श्रुतंजय तमिलनाडु के तिरुपुर में सब-कलेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे प्रयास में ही ये परीक्षा पास कर ली और यूपीएससी सीएसई 2019 में उन्होंने 75वीं रैंक हासिल की और साल 2020 में रिजल्ट आया।
श्रुतंजय का सिनेमा में मन नहीं रमा
मजेदार ये है कि पढ़ाई-लिखाई में हमेशा घुसे रहने वाले श्रुतंजय नारायणन ने कई स्कूल और कॉलेज नाटकों में काम किया, लेकिन कभी उन्होंने अपने पिता की तरह पेशेवर एक्टिंग नहीं की। कहते हैं कि थिएटर में वो इसलिए काम करते ताकि अभिव्यक्ति का माध्यम ढूंढ सकें और नए दोस्त बना सकें।
IAS की तैयारी के लिए नाइट शिफ्ट में करते थे काम
बताया जाता है कि श्रुतंजय आईएएस की तैयारी के साथ-साथ नाइट शिफ्ट में काम भी किया करते थे। हालांकि परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपना रुटीन बदल लिया और 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी की जगह 10-12 घंटे रोज देने लगे।
यह भी पढ़ें-फोटो में दिख रही इस बच्ची को अल्ताफ राजा के गाने से मिली प्रसिद्धी,आज है Bollywood की जान।