रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है। यूक्रेन में हर जगह तबाही का मंजर दिखने को मिल रहा है। गोले बरसाए जा रहे हैं, आग की लपटें दुनिया में डर का माहौल कायम कर रही है। खूबसूरत देश यूक्रेन में अफरातफरी का माहौल है। यूक्रेन का भारत का खास रिश्ता भी रहा है। भारत की कई फिल्मों की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है। इसके साथ ही आने वाले समय में भी कई फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल भी है। चलिए आपको बताते हैं कि यूक्रेन में अब तक किन फिल्मों की शूटिंग हुई है-
फिल्म आरआरआर
मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बीते काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग यूक्रेन में हुई है। फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि इसका आखिरी शेड्यूल यूक्रेन में शूट हो रहा है। यूक्रेन और भारत के बीच खास रिश्ता है और वहां भारतीय सिनेमा का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है।
Team #RRRMovie arrives in #Ukraine for the last schedule of the film… Excited🕺🕺🤞🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) August 3, 2021
फिल्म 'देव'
फेमस एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह और एक्टर कार्ती की फिल्म 'देव' की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है। फिल्म की शूटिंग के वक्त रकुल यूक्रेन की गलियों से इतनी वाकिफ हो चुकी थीं कि वे अपनी टीम के लिए टूर गाइड तक बन गई थीं। रकुल ने यूक्रेन से कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। इससे पहले रकुल ने तेलुगू फिल्म 'वनिर' की शूटिंग भी यूक्रेन में की थी।
फिल्म '2.0'
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और एमी जैक्सन स्टारर मूवी '2.0' के एक गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी। रोजा कंधाल गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था। इसकी लोकेशन बहुत ही खूबसूरत थी।
फिल्म 'विनर'
2017 की तेलुगू ऐक्शन कॉमेडी मूवी 'विनर' की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई। मेकर्स ने वहां पर तीन गाने शूट किए थे। एक बार शूटिंग के दौरान वहां का तापमान -2 पहुंच गया था। डायरेक्टर Gopichand Malineni ने ये भी दावा किया था कि यूक्रेन में शूट होने वाली ये पहली भारतीय फिल्म है।
99 सॉन्ग्स
ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान, जिन्होंने 99 सॉन्ग को लिखा है और को-प्रोड्यूस किया है, उन्होंने भी यूक्रेन में फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने बताया था कि 99 सॉन्ग्स की शूटिंग इंडिया में हुई, लेकिन मेकर्स ने लंबा शूटिंग शेड्यूल यूक्रेन में खत्म किया। इसमें एहान भट ड रोल में थे, जबकि आदित्य सील, लीजा रे और मनीषा कोइराला सपोर्टिंग रोल में।