Hindi News

indianarrative

शाहरुख खान की ‘मन्नत अधूरी’ 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेगा शहजादा आर्यन

7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेंगे आर्यन खान

ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड के मगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिलहाल मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान समेत तीन लोगों को कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन खान की ओर से उनके वकील ने कहा है कि उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उनके दोस्त के पास 6 ग्राम चरस थी, जिससे आर्यन का कोई ताल्लुक नहीं।

आर्यन खान के साथ अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीबी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। वकील ने कहा कि, आर्यन कोडवर्ड में चैटिंह करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है।

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि, सच्चाई यह है कि आर्यन को क्रूज पर हिरासत में नहीं लिया गया। वह वहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर इनवाइटेड थे और एक दोस्त के सात वहां गए थे। क्रूज पर जाने के लिए एक भी पैसा नहीं दिया और न ही किसी ऑर्गनाइजर को जानते हैं। जो पंचनामा तैयार किया गया है, उसमें मोबाइल के अलावा किसी तरह की बरामदगी नहीं दिखाई गई है। दोस्त (अरबाज मर्चेंट) को इसलिए गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उनके पास से 6 ग्राम चरस थी।

इसके आगे आर्यन खान के वकील ने कहा कि, जो बरामदगी दिखाई गई हैं, वे दूसरे आरोपियों से हुई हैं और उसे आर्यन सो जोड़ा जा रहा है। पूछताछ के दौरान मेरे वॉट्सऐप चैट्स डाउनलोड किए गए। अब यह दावा किया जा रहा है कि मैं इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ हूं।