कश्मीर (Kashmir) में एक बार फिर से बॉलीवुड ने दस्तक दी है। इससे साबित होता है कि बॉलीवुड में आज भी कश्मीर (Kashmir) की हसीन वादियों का विशेष स्थान है। दरअसल, 1990 के बाद आतंकवाद और अलगाववाद का दर्द झेल रहे जम्मू-कश्मीर से दूर हुआ बॉलीवुड एक बार फिर प्रदेश का रुख करने लगा है। प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 158 प्रोडक्शन हाउस को फिल्म शूटिंग की अनुमति दी है। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल वेब फिल्म वीडियो एल्बम और कमरशिल एड की शूटिंग भी दर्शायी गई हैं। खास बात करीब 32 साल बाद अब बॉलीवुड एक बार फिर से कश्मीर का रुख कर रहा है और इस वापसी से पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ताजा मिल जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर सरकार को घाटी में शूटिंग की अनुमति देने के लिए देश भर के फिल्म निरमात्माओं से 500 से अधिक ऍप्लिकेशन्स प्राप्त हुए हैं।
घाटी की हसीन वादियां फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों की पहली पसंद रही हैं। यहां अब गोलियों, बम की बजाय लाइट, एक्शन, कैमरा की आवाज सुनने को मिल रही है। प्रदेश में फिर से फिल्म शूटिंग शुरू होना स्थानीय कलाकारों, होटल उद्योग, परिवहन उद्योग के लिए भी बड़ी सौगात है। पहले आतंकवाद और फिर कोविड से नुकसान झेल रहे होटल व परिवहन उद्योग को बल मिलेगा। इस पहल से न सिर्फ कश्मीर बल्कि जम्मू संभाग की वादियों, धरोहरों से पूरा विश्व रूबरू हो सकेगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इमरान हाशमी और विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग करते आये नजर
इमरान हाशमी (emraan hashmi) और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (vicky kaushal) भी इन दिनों कश्मीर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी दिख रहे हैं। इमरान हासमी की नई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जिस में वो एक आर्मी अफसर का रोल अदा कर रहे हैं, पिछले 15 दिनों से कश्मीर के विभिन लोकेशंस पर शूट करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि विकी कौशल सम बहादुर फिल्म की शूटिंग के लिए पहलगाम की हसीन वादियों में खूबसूरत लोकेशंस की तलाश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन दोनों फिल्मों की कहानी में यहां की ख़ूबसूरती फिल्म में एक नई जान डाल रहे हैं।
ये भी पढ़े: सिंगर KK की मौत के बाद ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे #Emraan Hashmi? वीडियो साझा कर फैंस ने कही ये बात
क्या बोले पर्यटन सचिव सरमद हफीज
पर्यटन सचिव सरमद हफीज का कहना है इस वर्ष काफी संख्या में न सिर्फ बॉलीवुड कश्मीर का रुख कर रहा है बल्कि साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग भी कश्मीर मे हो रही है। इन फिल्म यूनिट्स के आने से कश्मीर के लोगों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा होगा। आगे उन्होंने कहा नई फिल्म नीति के ताहत, जम्मू-कश्मीर सरकार (Kashmir Government) ने अनुमति प्राणाली को लोक सेवा गारंटी अधिनियम (पीएसजी) के तहत रखा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन को 30 दिनों के निर्धारित समय के भीतर फिल्म निर्मातों को अनुमति देनी होगी। निर्मातों के लिए इसे आसान बनाने के लिए सिंगल विंदो सिस्टम भी लगाया गया है। फिल्म निर्माता अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
70-80 दशक की बात करें तो कोई ऐसी फिल्म नहीं बनी होगी जिसे कुछ हिस्से या कोई गाना कश्मीर में न फिल्माया गया हो। अब उम्मीद की जा रही है कि बॉलीवुड की इस वापसी और कश्मीर में पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा के शुरू होने से न सिर्फ पर्यटन को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार होगा।