बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का एख वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम 'मातृशक्ति' में गई थी। जब वो वहां से निकली तो इस दौरान वो भीड़ में फंस गई। भीड़ की धक्का-मुक्की से परेशान हेमा के आंखों से आंसू आने लगे। यह देखकर सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और उन्हें वहां से निकाला।
#Prayagraj: #PMNarendraModi addresses public at the launch of '#KanyaSumangalaYojana'; CM #YogiAdityanath, #Mathura MP #HemaMalini and others present at the event
"The state has worked for women empowerment. This scheme will benefit the daughters of state," says PM Modi pic.twitter.com/SXeBIar0WI
— MBC TV ODISHA (@MBCTVODISHA) December 21, 2021
यह भी पढ़ें- बुरी तरह पिटे विराट कोहली! ICC टेस्ट रैंकिंग में गिरे धड़ाम, टी20 की लिस्ट से भी हुए बाहर
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, हेमा मालिनी से मिलने चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर चौधरी बिफर गए और बोले कि वे हीरोइन ही तो हैं, मिलने में क्या दिक्कत है? अफसरों ने उन्हें समझाया कि वे किसी को भी अंदर नहीं जाने दे सकते। पुलिस के रोके जाने पर चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया। इस वाकये को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद चौधरी बोले की हेमा मालिनी हमारी सांसद हैं, इसलिए मिलना चाहते हैं। हालांकि, चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Hema Malini : After Ram Janambhoomi & Kashi, Mathura Also deserves Grand Temple for Lord Krishna 👏 #HemaMalini pic.twitter.com/YK4XKrcP4J
— Rosy (@rose_k01) December 20, 2021
यह भी पढ़ें- कोरोना के चपेट में अखिलेश यादव का परिवार, पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने सबसे पहले जनता जनार्दन का राधे-राधे कहकर अभिवादन किया। अभिवादन के उनके अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। जैसे ही उन्होंने कहा राधे-राधे… परेड मैदान में बैठी 2.5 लाख महिलाओं ने भी कहा राधे-राधे। हेमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी को नारायणी मानकर काम किया है। आज नारी घर चला सकती है, तो देश भी चला सकती है। संसद में महिला सांसदों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस मामले में बीजेपी नंबर एक है। हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी मांग सरकार के समक्ष उठाई जा चुकी है। पिछले 5 सालों में यूपी में बेहतरीन बदलाव हुआ है।