सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना यादव कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। डिंपल यादव और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। इस बात की पुष्टि डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने की। डिंपल यादव और बेटी के कोरोना पाजिटिव होने के बाद यादव परिवार ने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।
यह भी पढ़ें- पेनिस पर 278 कीलें लगाकर करता है सेक्स, होठों पर करवायी 94 पियर्सिंग, सिर पर बनवाए सींग, मिलिए इस शख्स से
डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिंपल यादव का सैम्पल लिया गया। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे। सरकार के दावों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में हुई 1 लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सामने आई बुरी खबर, भारतीय टीम को बुलाया गया वापस!
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, चित्रकूट, महोबा आदि जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने के आदेश दिए। सीएम योगी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होना चाहिए और संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना चाहिए।