Hindi News

indianarrative

IND vs SA: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सामने आई बुरी खबर, भारतीय टीम को बुलाया गया वापस!

courtesy google

26 दिसंबर से सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस दौरान कोहली की अगुवाई वाली टीम 29 साल बाद इतिहास रचने की कोशिश करेगी। अभी तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच क्रमश: 03 जनवरी और 11 जनवरी से जोहानिसबर्ग और केपटाउन में खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- भारत के 'प्रलय' से दुश्मन का बचना नामुमकिन, 500 किमी तक भेद सकती है टारगेट, DRDO ने बनायी अत्याधुनिक मिसाइल

लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले बढ़ने पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तुरंत वापस लौटने की इजाजत दी गई है। खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये बात कही है कि अगर उनके देश में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती है, तो फिर भारतीय टीम दौरा रद्द करके तुरंत वापस लौट सकती है। सीएसए के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी सरकार इस बात पर सहमत हो गई है कि भले ही सीमाएं बंद रहेंगी, लेकिन किसी भी कीमत पर भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों से वजह से बंद हो जाएगा  PF अकाउंट, देखें EPFO का ये जरूरी नियम

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि इस दौरान फैंस को इजाजत नहीं रहेगी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा- 'हम दक्षिण अफ्रीका में सीएसए अधिकारियों और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं। टीम बहुत आराम से रह रही है. जैसा कि अब सीरीज बंद दरवाजों के पीछे है, तो खतरा और कम हो जाता है। सीएसए ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी बड़ी घटना की स्थिति में भारतीय टीम को तुरंत उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।'