Hindi News

indianarrative

आपकी एक गलती से वजह से बंद हो सकता है PF अकाउंट, देखें EPFO का ये जरूरी नियम

courtesy google

अगर आप जिस कंपनी में पहले काम करते थे, उस कंपनी से आपने अपना पीएफ अकाउंट नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं करवाया है, और पुरानी कंपनी बंद हो गई। ऐसे में अगर आपके पीएफ खाते से 36 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ, यानी उसमें पैसा नहीं डाला गया। तो ऐसे में आपका पीएफ खाता बंद हो जाएगा। ईपीएफओ ऐसे खातों को 'Inoperative' कैटेगरी में डाल देता है। एक बार अगर खाता 'inoperative' हो गया तो आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे, अकाउंट को दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको ईपीएफओ मे जाकर एप्लीकेशन दोनी होगी।

यह भी पढ़ें- भारत के 'प्रलय' से दुश्मन का बचना नामुमकिन, 500 किमी तक भेद सकती है टारगेट, DRDO ने बनायी अत्याधुनिक मिसाइल

'inoperative' होने के बाद भी अकाउंट में पड़े पैसे पर ब्याज मिलता रहता है, मतलब ये कि आपका पैसा डूबा नहीं है, ये आपको वापस मिल जाता है। पहले इन खातों पर ब्याज नहीं मिलता था, लेकिन, 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और ब्याज देना शुरू किया गया। आपको पता होना चाहिए कि आपके पीएफ अकाउंट पर तब तक ब्याज मिलता रहता है जबतक आप 58 साल के नहीं हो जाते। नए नियमों के मुताबिक, ईपीएफ अकाउंट Inoperative हो जाता है अगर कर्मचारी ने ईपीएफ बैलेंस को निकालने के लिए एप्लीकेशन नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- चीनी कंपनियों के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, Oppo और Xiaomi के दफ्तरों पर की छापेमारी

रिटायरमेंट के 36 महीने बाद भी जब इसके बाद सदस्य 55 साल का हो गया

जब सदस्य परमानेंट रूप से विदेश में जाकर बस गया

अगर सदस्य की मृत्यु हो गई है

अगर सदस्य ने सारा रिटायरमेंट फंड निकाल लिया है

अगर किसी PF अकाउंट को 7 साल तक कोई क्लेम नहीं करता है तो इस फंड को सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में डाल दिया जाता है।