Hindi News

indianarrative

चीनी कंपनियों के खिलाफ इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, Oppo और Xiaomi के दफ्तरों पर की छापेमारी

courtesy google

चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई कर रही है। इनकम टैक्स के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने चीनी मोबाइल कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक मुम्बई, दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव, रेवाड़ी के ठिकानों पर छापेमारी जारी हैं। आपको बता दें कि यूपी के कई लोकेशन में पिछले कुछ समय पहले ओप्पो समूह के ठिकानों पर रेड की थी। नेपाल ने भी कई चीन की कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- जिंदा है 'धरती का राजा'! चीन में मिला डायनासोर का 'बच्चा', वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता

नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्‍ट में हिस्‍सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली -एनसीआर के गुड़गांव , रेवाड़ी में ये छापेमारी हो रही है। दिल्ली यूनिट और बेंगलुरू यूनिट द्वारा  छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि देश में फिलहाल 80 चीनी कंपनियां सक्रिय रूप से कारोबार कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें- चीन-भारत सीमा के हालात पर ड्रैगन का तीखा जवाब, सुन पाकिस्तान के पैरों तले खिसक गई जमीन

भारत में 92 चीनी कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 80 कंपनियां हैं जो 'सक्रिय' रूप से कारोबार करती हैं। चीन समर्थित अलग-अलग तीन कंपनियों चीन सीएमसी इंजीनियरिंग कंपनी, नॉर्थवेस्ट सिविल एविएशन एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन ग्रुप और चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी को अलग-अलग अपराधों में तहत ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।