Hindi News

indianarrative

जिंदा है डायनासोर! चीन ने खोज निकाला डायनासोर का ‘बच्चा’, जानें दिखने में है कैसा?

courtesy google

पृथ्वी पर सबसे अजीब जीव डायनासोर को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक आज भी रिसर्च में जुटे है। कहा जाता है कि 6.6 करोड़ साल पहले शुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने के बाद इनका विनाश हो गया था। लेकिन दक्षिणी चीन में डायनासोर का एक अंडे का जीवाश्म मिलने से तहलका मच रहा है। बताया जा रहा है कि अंडा में एक डायनासोर भ्रूण है। माना जा रहा है कि यह अंडा 66-72 मिलियन यानी 7 करोड़ 20 लाख साल पुराना है। इस भ्रूण को 'बेबी यिंगलियांग' नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चीन-भारत सीमा के हालात पर ड्रैगन का तीखा जवाब, सुन पाकिस्तान के पैरों तले खिसक गई जमीन

जानकारी के मुताबिक, वैज्ञानिकों को डायनासोर का यह अंडा जियांग्शी प्रांत के गांझोउ शहर में शाहे औद्योगिक पार्क में 'हेकोउ फॉर्मेशन' की चट्टानों में पाया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के जीवाश्म विज्ञानियों ने बताया कि यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति से संबंधित है जिसके दांत नहीं बल्कि चोंच थी। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले डायनासोर थे जो एशिया और उत्तरी अमेरिका की चट्टानों में पाए जाते हैं। इसकी चोंच और शरीर का आकार अलग-अलग होता था जिससे वे आहार की एक विस्तृत श्रृंखला को अपना सकते थे। यह भ्रूण अब तक का सबसे 'पूर्ण ज्ञात डायनासोर भ्रूण' है।

यह भी पढ़ें- फरवरी 2022 में कोरोना का नया वेरिएंट मचाएगा तहलका, रोजाना 1.5 लाख तक आएंगे ओमिक्रॉन के नए मामले, देखें वैज्ञानिकों की रिपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेबी यिंगलियांग अंडे में डायनासोर का सिर उसके शरीर के नीचे था, उसकी पीठ अंडे के आकार के अनुसार मुड़ी हुई थी और उसके पैर सिर के दोनों ओर स्थित थे। आधुनिक पक्षियों में इस तरह की मुद्रा 'टकिंग' के दौरान देखी जाती है। टकिंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से नियंत्रित एक प्रक्रिया होती है जो एक सफल हैचिंग के लिए महत्वपूर्ण है। डायनासोर के भ्रूण कुछ सबसे दुर्लभ जीवाश्मों में से एक हैं और इनमें से ज्यादातर बिना हड्डियों के होते हैं। 'बेबी यिंगलियांग' की खोज के बाद वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च कर तेज कर दिया है।