Hindi News

indianarrative

पेनिस पर 278 कीलें लगाकर सेक्स करता है ये शख्स, होठों पर करवायी 94 पियर्सिंग, सिर पर बनवाए सींग

courtesy google

दुनिया भर में अजीबो-गरीब रिकॉर्ड है। इनमें से एक है जर्मन डॉर्टमुंड के रहने वाले रॉल्फ बुकहोल्ज… जो अपने पियर्सिंग को लेकर काफी मशहूर है। इन्हें दुनिया के सबसे पियर्स्ड शख्स कहा जाता है। 61 वर्षीय के बुकहोल्ज ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने पेनिस पर 278 पियर्सिंग कराई हुई है, बावजूद इसके वो एक अच्छी सेक्स लाइफ जी रहे है। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर 453 मेटल पियर्सिंग करवाया हुआ है। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने अनगिनत टैटू भी बनवाए हुए हैं। यहां तक की आंखों की पुतलियों पर भी टैटू बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सामने आई बुरी खबर, भारतीय टीम को बुलाया गया वापस!

रॉल्फ बुकहोल्ज ने अपने सिर पर सींग भी बनवाए हैं। बुकहोल्ज़ ने 40 साल की उम्र में अपनी पहली पियर्सिंग करवाई थी लेकिन अब यह उनके पूरे शरीर पर मौजूद है। पूरे शरीर का मतलब उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स पर भी पियर्सिंग करवा रखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुकहोल्ज ने खुलासा किया है कि अपने पेनिस पर पियर्सिंग के बावजूद वह साधारण तरीके से यौन संबंध बनाता है। अगर इसमें समस्या होती तो मैं बहुत पहले ही इससे छुटकारा पा चुका होता हूं। बुकहोल्ज ने अपने होठों के चारों तरफ 94 पियर्सिंग करवाई है।

यह भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों से वजह से बंद हो जाएगा  PF अकाउंट, देखें EPFO का ये जरूरी नियम

बुकहोल्ज़ का चेहरा अब भयानक लगता है क्योंकि उनका 90 फीसदी शरीर टैटू और सर्जरी से कवर हो चुका है। वो बताते हैं कि इसके लिए उन्होंने बेहद दर्द को सहन किया है लेकिन सबसे ज्यादा दर्द उन्हें अपनी हथेली का टैटू बनवाते वक्त हुआ। उन्होंने बॉडी मॉडिफिकेशन से अपने बाहरी रूप को पूरी तरह से बदल लिया है। एक इंटरव्यू में बुकहोल्ज ने बताया था कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी के वक्त अक्सर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सार्वजनिक जगहों पर जब वह मेटल डिटेक्टर्स से गुजरते हैं तो तेजी से अलार्म बजने लगते हैं जिससे आसपास मौजूद लोग उन्हें घूरने लगते हैं। एक बार दुबई जाते वक्त उन्हें यूएई में प्रवेश देने से अधिकारियों ने मना कर दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि वह किसी तरह का 'काला जादू' कर सकते हैं।