Shakti Kapoor बॉलीवुड के ऐसे एक्टर में शुमार हैं,जो कॉमेडी से लेकर निगेटिव और विलेन के किरदारों में पूरी तरह से रच बस जाते हैं। किरदार चाहे जो भी हो शक्ति कपूर अपनी हुनर से उसे और प्रभावशाली बना देते हैं। क्राइम मास्टर गोगो से लेकर राजा बाबू के नंदू तक हरेक किरदारमें शक्ति कपूर ने अपने दमदार अभिनय से गहरी छाप छोड़ी है। और इसी कारण से शक्ति कपूर बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग मुकाम हासिक किया।
Shakti Kapoor ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ‘कुर्बानी’ में विलेन का रोल कैसे मिला था। शक्ति कपूर ने उस साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने फिरोज खान की मर्सिडीज को जोरदार टक्कर मार दी थी। शक्ति कपूर जब गुस्से में गाड़ी से बाहर निकले तो फिरोज खान डर गए थे। जिसके बाद उन्हें ‘कुर्बानी’ में विलेन का किरदार मिला। कहानी यहीं खत्म नहीं होती।
‘फिरोज खान की गाड़ी में मारी टक्कर तो मिला किरदार’
शक्ति कपूर ने कहा कि मैंने एक विज्ञापन किया था, जिसके लिए मुझे 13 हजार रुपये मिले थे। मैं हमेशा से ही कारों का फैन रहा हूं, और मैंने अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। उस कार के दरवाजे फ्रंट से खुलते थे। मैं बांद्रा की लिंकिंग रोड पर अपनी फिएट गाड़ी चला रहा था कि सामने से मर्सिडीज आ गई। उसने ओवरटेक करने के चक्कर में मेरी कार को बुरी तरह टक्कर मार दी। इससे मेरी कार घिसटकर एक कोने में चली गई। मैं गुस्से में उस मर्सिडीज के ड्राइवर पर चिल्लाने के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकला।’
गुस्से में कार से बाहर निकला तो सामने फिरोज खान थे।
Shakti Kapoor ने आगे कहा, ‘मैं गुस्से में था और ड्राइवर पर चिल्लाने के लिए कार से बाहर निकला। जैसे ही कार का दरवाजा खुला, मैंने देखा कि जो शख्स मर्सिडीज चला रहा था, वह कोई और नहीं बल्कि फिरोज खान थे। उन्हें देखकर मेरा सारा गुस्सा गायब हो गया।और मैंने उन्हें फिल्मों में मौका देने का अनुरोध किया। उन्होंने , ‘हां, हां देखेंगे कहते हुए चले गए।
शक्ति के बाहर निकलते ही डर गए थे फिरोज खान
इस घटना के बाद शक्ति कपूर राइटर के के शुक्ला से मिलने उनके घर गए थे। उनकी कार देखकर शुक्ला ने कहा, ‘तेरी किस्मत खराब है।’ इसके बाद केके शुक्ला ने Shakti Kapoor को एक फिल्म के बारे में बताया, जिसमें नेगेटिव रोल था। लेकिन उस फिल्म का डायरेक्टर इस रोल के लिए उसी शख्स को कास्ट करने पर जोर दे रहा था, जिसने फिरोज खान की गाड़ी को टक्कर मारी थी।
शक्ति कपूर के रूप में मिला ‘कुर्बानी’ का विलेन
केके शुक्ला ने शक्ति कपूर को बताया, ‘जब वो आदमी कार से उतरा तो फिरोज खान डर गए कि कहीं वह शख्स उन्हें मारने न लगे। मुझे उसके जैसा ही विलेन चाहिए, जो लोगों को डरा सके।’ तब शक्ति कपूर ने बिना देर किए हुए बताया कि वह वही शख्स हैं, जिसके साथ फिरोज खान की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था।
इसके बाद केके शुक्ला ने बिना देर किए फिरोज खान को बुलाया और कहा कि जिस शख्स ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी, वह उनके सामने बैठा है और फिल्म में काम करने के लिए तैयार है। इस तरह शक्ति कपूर को ‘कुर्बानी’ में विलेन का रोल मिला था।
इस तरह ‘कुर्बानी’ और ‘रॉकी’। इनमें निभाए विलेन के किरदार ने शक्ति कपूर को बॉलीवुड के खौफनाक विलेन्स की फेरहिस्त में शुमार कर दिया था। फिरोज खान स्टारर ‘कुर्बानी’ में निभाए विलेन के रोल के लिए शक्ति कपूर को आज भी याद किया जाता है।
यह भी पढ़ें-Sonu Nigam :पद्मश्री से सम्मानित ,महान गायक शुरुआती दिनों में संघर्ष,फिर एक के बाद एक हिट गानों के महारथी।