बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है। हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्में 'बादशाहो' और 'मुबारकां' ने खूब वाहवाही बटोरी। इलियाना डिक्रूज का जन्म मुंबई में हुआ लेकिन पली-बढ़ी वो गोवा में। जिसके चलते उन्हें हिंदी बोलने में काफी परेशानी होती थी। इसलिए ज्यादातर वो इंग्लिश लैंग्वेज ही बोलती है। इलियाना ने साल 2012 में अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। इस अवार्ड शो के दौरान इलियाना के साथ कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था।
दरअसल, इलियाना को अवार्ड लेने जब स्टेज पर बुलाया गया तो वो बर्फी की पूरी टीम के साथ स्टेज पर पहुंचीं, लेकिन स्टेज पर जाते ही उनकी ड्रेस पीछे से फट गई और वो अपने आपको छिपाने में लग गई। इलियाना ने एक इंटरव्यू के दौरान इसका मूमेंट का जिक्र किया था। इलियाना ने बताया था कि जब उनके साथ ऐसा हुआ तो वह घबरा गईं थी, लेकिन उस दौरान किसी ने उनकी ड्रेस की तरफ नोटिस नहीं किया और उन्होंने भी उसे नजर अंदाज करते हुए अवार्ड को रिसीव किया। आपको बता दें कि बर्फी फिल्म उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड में छह अवॉर्ड्स अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।
इलियाना के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'बर्फी' से की थी। इसके बाद इलियाना 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में आई नजर शाहिद के साथ कॉमिडी करती नजर आई थीं। फिर 'मैं तेरा हीरो' से दर्शकों को अपना दिवाना बनाया। 'हैप्पी ऐंडिंग' से एक बार करियर में सबसे बुरा देखने को मिला और तो उनका बॉलीवुड सफर तक ही गर्त में जाता दिखा। मल्टिस्टारर फिल्म 'मुबारकां' से मगर उन्हें एक बार फिर फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा। मुबारकां में भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन फिल्म 'रेड' में उन्होंने फिर से सफलता हासिल की।