Hindi News

indianarrative

‘रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो’ वाले बयान पर खौला जया बच्चन का खून, सुनें पूरा बयान

courtesy google

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने रेप वाले बयान पर माफी भले ही मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गजब का गुस्सा दिख रहा है। इस कड़ी में बच्चन परिवार से भी इस बयान के खिलाफ रोष जताया गया है। रेप जैसे शब्द पर किए गए बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने कड़ी निंदा की है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने कड़ी निंदा की और कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए। ऐसे लोगों पर उनकी पार्टियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- विश्व युद्ध की आहट से कांपी दुनिया! यूक्रेन और रूस के बीच जंग में कौन देगा किसका साथ?

जया बच्चन ने कहा- 'मैंने इस तरह के मामलों को बहुत बार सदन में उठाया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मीडिया को इस मुद्दे पर उठाना चाहिए, बहस करना चाहिए और इसे लोगों के सामने लाना चाहिए। वो जिस पार्टी के हैं, उनकी पार्टी को उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई और इस तरह की बात करने की हिम्मत ना करे और महिलाओं का इस तरह से अपमान कर सके। ऐसे बयान से शर्म आती है। मानसिकता को बदलना होगा। मैं सोचती हूं कि जिन्होंने इस तरह की बात की है, उनके घर में उनकी मां, पत्नी, बहन और बेटियां क्या सोचती होंगी।'

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, हुआ ये बड़ा ऐलान

जया बच्चन ने आगे कहा- 'इस बयान के लिए इतनी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए कि आगे से इस तरह ना कोई बोल सके और ना कर सके।' आपको बता दें कि 2019 में रमेश कुमार ने अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि वह एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करते हैं। उन्होंने तब कहा था कि मेरी हालत रेप पीड़िता जैसी है। बलात्कार सिर्फ एक बार हुआ था। अगर आपने इसे वहीं छोड़ दिया होता, तो यह बीत जाता। जब आप शिकायत करते हैं कि बलात्कार हुआ है, तो आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन वकील पूछते हैं कि यह कैसे हुआ? यह कब हुआ और कितनी बार हुआ? रेप एक बार होता है लेकिन कोर्ट में 100 बार रेप होता है। यह मेरी हालत है।