Hindi News

indianarrative

कैप्टन जैक स्पैरो ने जीता मानहानि केस, लेकिन- पत्नी Amber Heard को देने होंगे इतने करोड़ डॉलर

कैप्टन जैक स्पैरो ने जीता मानहानि केस

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) काफी लंबे समय से अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मानहानि मुकदमे को लेकर लगातार सुर्खियों छाए रहे। काफी लंबे समय से जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच कानूनी लड़ाई चल रही थी, जिसपर आखिरकार फैसला सुना दिया गया है और ये फैसला जॉनी डेप के पक्ष में गया है।

मानहानि के मुकदमे में पूर्व दंपति ने एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था। फैसला दोपहर 3 बजे (अमेरिक टाइम्स) वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में पढ़ा गया। एक जूरी ने बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एवं अभिनेत्री एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में डेप के पक्ष में फैसला सुनाया। हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

जूरी ने हर्ड का पक्ष सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था। जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान करने होंगे। डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आलेख को लेकर मुकदमा किया था। दोनों की शादी फरवरी 2015 में हुई थी। दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।

मामले में जूरी ने एम्बर हर्ड को मानहानि का दोषी पाया और फैसला सुनाया कि जॉनी डेप साबित करने में सक्षम हैं कि उन्हें बदनाम किया गया था। इसके साथ ही जूरी ने एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का भी आदेश दिया है। साथ ही जूरी ने जॉनी को भी उनके खिलाफ एम्बर के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों में दोषी पाया है। जिसके लिए अभिनेता को मुआवजे में 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा गया है।