Hindi News

indianarrative

कॉमेडियन Vir Das ने विदेशी जमीन पर हिंदुस्तान के खिलाफ उगला जहर, कंगना रनौत ने लिया आड़े हाथ

courtesy google

मशहूर एक्टर कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने 'टू इंडियाज' नाम की एक कविता पढ़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख लोग उन्हें देश-विरोधी करार दे रहे है। इसी कारण उनके खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग में शिकायत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- UN में भारत ने लगा दी पाकिस्तान की क्लास, कहा- 'खुलेआम घूमते हैं आतंकी, जम्मू-कश्मीर से हटाएं अवैध कब्जा'

जानकारी के मुताबिक, वीर दास ने अपनी इस कविता में कहा- 'मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं।' हालांकि उन्होंने बयान जारी कर माफी मांग ली है। लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रणौत ने वीर दास को निशाने पर लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- सलमान खान बनेंगे कोरोना वैक्सीनेशन कैपेंन का हिस्सा, डोज लेने में घबरा रहे लोगों को करेंगे जागरुक

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने वीर दास के काम की आतंकवाद से तुलना की है। कंगना ने लिखा- 'जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी के रूप में सामान्यीकृत करते हैं तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद को बढ़ावा देता है … चर्चिल ने बंगाल में पड़े अकाल के दौरान मदद करने को लेकर होने वाले विचार-विमर्श के दौरान कहा था कि भारत के लिए कोई भी मदद नाकाफी होगी क्योंकि भारतीय खरगोश की तरह बच्चे पैदा करते हैं। वे इस तरह मरने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने भूख के कारण लाखों लोगों की मौत के लिए भारतीयों की प्रजनन क्षमता को ही दोषी ठहराया … पूरी जाति को टारगेट करने वाला ऐसा रचनात्मक कार्य आतंकवाद से कम नहीं है … ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'