बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत को चार बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 25 अक्टूबर को कंगना रनौत को नेशनल अवॉर्ड मिला और अगले ही दिन कंगना अंडमान द्वीप पर स्थित उस सेलुलर जेल में पहुंच गई, जहां पर वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे। कंगना ने अपनी इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरों में से एक तस्वीर में वो वीर सावरकर की फोटो के आगे सिर झुकाए बैठी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Tinder पर हैं 'कैप्टन कूल', धोनी का 'डेटिंग अकाउंट' देख हैरान रह गए हरभजन सिंह
दूसरी तस्वीर में कंगना ने वीर सावरकर की फोटो के आगे अपना शीश झुकाया रही हैं। कंगना सफेद सूट में बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'आज मैंने अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देख कर मैं अंदर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी। उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया। अंग्रेज उनसे कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को उन दिनों काला पानी में रखा था।'
यह भी पढ़ें- Video: Boyfriend को लेकर आपस में भिड़ी Girlfriend और Ex-Girlfriend, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूसे
कंगना ने आगे लिखा- ' समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया। कल्पना कीजिए उस डर का कि वो अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में उड़ा ना जाएं। वो लोग कितने कायर थे। यह कोठरी आजादी का सच है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन… जय हिंद।' आपको बता दें कि वीर सावरकर को जहां बंदी बनाकर रखा गया था कंगना उसी जेल की कोठरी में पहुंची थीं।