Hindi News

indianarrative

Amitabh Bachchan के जीवन का टर्निंग प्वॉइंट था KBC, बना डूबते का सहारा

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati

Kaun Banega Crorepati: आज सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Birthday) का जन्मदिन हैं। अमिताभ 80 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। जिस तरह फिल्मों में वो सुपर-डुपर हिट हैं वैसे ही टीवी पर भी। उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) टीवी की दुनिया में सबसे हिट शो है। महानायक को टीवी के सबसे कामयाब रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट करते हुए 22 साल हो चुके हैं। सन 2000 में अमिताभ बच्चन ने इस सफर की शुरुआत की थी और आज पूरे दो दशक बाद भी यह शो उतना ही पॉपुलर है जितना 22 साल पहले हुआ करता था। इस दौर में अमिताब बच्चन ने बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर शिफ्ट होने के जो फैसला लिया था वो किसी वजह से लिया था।

यह भी पढ़ें- एक्टर से ओशो भक्त तक,Vinod Khanna की जिंदगी के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बाते

TV शो करने का फैसला आसान नहीं था
फिल्म इंडस्ट्री में माना जाता है कि, सिनेमा की वैल्यू टीवी से कहीं ज्यादा है। कई भी कलाकार जब बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर शिफ्ट होता है तो इसके पीछे कोई न कोई ठोस वजह जरूर होती है। अमिताभ बच्चन के लिए भी यह फैसला आसान नहीं था। उन्होंने KBC के ही एक खास एपिसोड में इस बात का खुलासा किया था कि उनके बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आने की वजह क्या रही थी?

फिल्मों के चलते शुरू किया KBC
इस बात का खुलासा महानायक ने श्वेता बच्चन औऱ जया बच्चन वाले एपिसोड में किया था कि, उस दौर में उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं। कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनका मनोबल टूटता चला जा रहा था। यही सबसे बड़ी वजह थी टीवी शो करने की। टीवी जगत में आज इतना पॉपुलर और सुपर डुपर हिट शो KBC को अमिताब बच्चन ने जब शुरू करने का फैसला लिया था तब लोगों ने उन्हें ज्यादातर डिमोटिवेट भी किया। दरअसल, बात बड़े और छोटे पर्दे की थी। जब कई इतना बड़ा सुपरस्टार बड़े पर्दे से छोटे पर्दे की ओर आ रहा हो तो लोगों में दस तरह की बातें होने ही लगती है। यहां भी वही हुआ लेकिन, बिग बी ने जो फैसला लिया उसका रिजल्ट उन्हें KBC के पहले ही एपिसोड में ही मिल गया। KBC अपने पहले ही शो के दौरान से हिट है।

यह भी पढ़ें- सुपर स्टार सलमान खान की मां ‘बिग बॉस’ क्यों नहीं देखतीं, पढ़ें यहां

KBC शुरू करने से पहले शर्त
KBC होस्ट करने से पहले अमिताभ बच्चन ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी थी जिसे पूरा नहीं करने पर वह इस शो के शायद होस्ट नहीं करते। इस बात का भी खुलासा उऩ्होंने खुद ही किया था। अमिताभ बच्चन ने मेकर्स से कहा था कि वह इस शो को होस्ट कर जरूर रहे हैं लेकिन वह चाहते हैं कि चीजें बहुत प्रोफेशनल तरीके से हों। जिसका ख्याल मेकर्स आज भी बहुत ज्यादा रखते हैं।