Hindi News

indianarrative

Mirzapur के ‘ललित’ का 32 साल की उम्र में निधन, 3 दिन बाद बाथरूम से बरामद हुआ ब्रह्मा मिश्रा का शव

courtesy google

लोकप्रिय वेबसीरीज 'मिर्जापुर-2' के ललित अब नहीं रहे। ललित का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले 32 वर्षीय ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। इसकी जानकारी एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी। ब्रह्मा मिश्रा मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहते थे। ब्रह्मा को 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद वो डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने उन्हें गैस की दवा देकर घर भेज दिया, लेकिन घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के '83' के डायलॉग का Mumbai Police ने किया ऐसा इस्तेमाल, देख रुकेगी नहीं हंसी

उनकी लाश तीन दिन तक घर के बाथरूम में ही पड़ी रही। मिश्रा का शव फ्लैट के बाथरूम से बरामद किया गया। फ्लैट से बदबू आने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला तो मिश्रा का शव बाथरूम से बरामद हुआ। सूत्रों में बताया कि शव डिकंपोज हो रहा था। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करा रही है ताकि मौत का सही समय और कारण पता लगाया जा सके। पांच दिन पहले ब्रह्मा ने एक फेसबुक पोस्ट भी किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मोह का क्षय हो जाने को ही मोक्ष कहते हैं।'

यह भी पढ़ें- Omicron को लेकर विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने जतायी चिंता, देखें बयान में आखिर क्या कहा?

आपको बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा भोपाल के रायसेन से ताल्लुक रखते है। उनकी परवरिश रायसेन में हुई। रायसेन में उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की। उनके पिता भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे। ब्रह्मा ने 2013 में चोर चोर सुपर चोर से डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में तापसी पन्नू के साथ आई 'हसीन दिलरुबा' थी। मुंबई में संघर्ष के दौरान उन्हें कभी भी फाईनेंशियल क्राइसिस का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि उनके पिता और बड़े भाई संदीप सपोर्ट करते रहते थे। ब्रह्मा ने मिर्जापुर के अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम किया था।