Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 16 जून को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी लाजवाब एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग स्टाइल के भी कई फैन हैं। कई फैंस उन्हें प्यार से मिथुन दा कहते हैं।
फिल्मों के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती ने आखिरकार राजनीति में कदम रखा। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Birthday) राजनीतिक गलियारों में भी दल बदल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। मिथुन
चक्रवर्ती का अब तक का सफर काफी दिलचस्प रहा है। 73 साल की उम्र में भी वह फिल्मों में उतने ही जोश के साथ सक्रिय हैं। आज मिथुन चक्रवर्ती के जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानने जा रहे हैं।
मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Birthday) का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उनका जन्म 16 जून 1950 को हुआ था। मिथुन ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता से की। कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती केमिस्ट्री ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग कोर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है।
नक्सल आंदोलन
अभिनय में कदम रखने से पहले मिथुन चक्रवर्ती अपने कॉलेज के दिनों में नक्सली आंदोलन से काफी प्रभावित थे। मिथुन एक नक्सली समूह में काम कर रहा था लेकिन एक घटना के कारण वह नक्सलवाद से दूर हो गया। मिथुन चक्रवर्ती के भाई की दुर्घटना में मौत हो गई थी। मिथुन पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई। इसलिए वह नक्सलवाद छोड़कर अपने परिवार के पास लौट आया।
मिथुन की पहली फिल्म
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मुरनाल सेन की फिल्म ‘मुर्गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मिथुन ने अपनी पहली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इससे आप समझ सकते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती कितने बेहतरीन अभिनेता हैं।
साढ़े तीन सौ से ज्यादा फिल्में
फिल्म मुर्गिया के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने हर तरह की छोटी और बड़ी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। डिस्को डांसर, अग्निपथ, जलद, कमांडो, गुरु, ओह माय गॉड, शौकीन, स्वामी दादा, पंसंद अपनी, घर एक मंदिर, जागू, तटली जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं। मिथुन चक्रवर्ती की खासियत यह है कि वह एक ऑलराउंडर थे, यही वजह है कि उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेहतरीन डांस और एक्शन के लिए भी खूब नाम कमाया। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, हिंदी, भोजपुरी, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी अपना जादू दिखाया।
सफल बिजनेसमैन है मिथुन
कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर के साथ-साथ मिथुन दा सफल बिजनेसमैन भी हैं। वह मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं। मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ 40 मिलियन डॉलर है और अगर इसे इंडियन करेंसी में देखा जाए तो ये लगभग 312 करोड़ होता है। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है, जिससे वह हर साल बड़ी कमाई करते हैं।
होटल में मिलती हैं लग्जरी सुविधाएं
मिथुन ऑफ होटल्स मोनार्क की वेबसाइट के अनुसार, एक्टर के ऊटी और मैसूर में कई होटल्स हैं, जहां पर हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। उनके ऊटी वाले होटल में 59 रूम, 4 लग्जरी फर्निश्ड सुइट्स, एक हेल्थ फिटनेस सेंटर और इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हैं। होटल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई में दो बंगले हैं। एक बांद्रा में है, तो दूसरा मड आइलैंड में है। मिथुन पेट डॉग्स के काफी शौकीन हैं।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakkar ने किया बेबी बम्प फ्लॉन्ट, गौहर बोली- बेटी होगी