Hindi News

indianarrative

Shah Rukh Khan ने अपने बिगड़ैल बेटे Aryan Khan को बचाने के लिए हायर किया मंहगा वकील, सलमान-संजय दत्त का लड़ चुका हैं केस

courtesy google

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया हैं। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इन्हीं मुश्किलों से बचाने के लिए पिता शाहरुख खान ने मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को नियुक्त किया है। आपको बता दें कि सतीश मानशिंदे रिया चक्रवर्ती, सलमान खान और संजय दत्त का केस लड़ चुके हैं। वो बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा प्रभावी वकील माने जाते हैं।आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- Pandora Papers Leak: पैंडोरा लीक ने खोला Pakistan का कच्चा चिट्ठा, इमरान खान के 700 चेले के नाम शामिल, देखें रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन को चरस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने बड़ी प्लानिंग के साथ इस रेड को अंजाम दिया। एनसीबी के 6 अफसरों को इसके लिए तैयार किया गया था। लग्जरी क्रूज का टिकट 80 हजार रुपये था। कोई शक न करे इसलिए टिकट ऑनलाइन 3 लॉट्स में बुक किए गए थे। एनसीबी से ज्यादा अफसर नहीं ले जाए जा सकते थे तो सीआईएसएफ को मिड सी रेड के लिए साथ लिया गया था। इस रेड के लिए पुख्ता इंतजाम थे। सीआईएसएफ ने जब उनके सामान और मर्चेंट के जूतों की जैसे ही स्कैनिंग होने लगी, आर्यन नर्वस हो गए।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी देने जा रही मोदी सरकार को दिवाली तोहफा, दोगुनी होगी सैलरी, जानें अपडेट

आर्यन की नर्वसनेस से एनसीबी अलर्ट हो गई। इसके बाद जूतों की अच्छी तरह चेकिंग की गई और जूतों में ड्रग्स मिला। मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने अपने बयान में कहा कि अरबाज के पास जो चरस मिली वो दोनों लोग इसे लेने वाले थे। एनसीबी अफसर ने बताया कि शाहरुख खान के बेटे से जब एनसीबी के अफसरों ने साथ में ऑफिस चलने को कहा तो वो शर्मिंदा थे और माफ करने को कहा। एनसीबी अफसरों ने बताया कि आर्यन के पास से कोई प्रतिबंधित ड्रग्स वगैरह नहीं मिली। अरबाज मर्चेंट के जूतों से थोड़ी मात्रा में चरस मिली।

यह भी पढ़ें- 5 अक्टूबर से ये राशियां होने वाली हैं मालामाल, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से होगी धन वर्षा

आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा की एक दिन की एनसीबी कस्टडी भी आज समाप्त हो रही है। कोर्ट में पेशी से पहले एनसीबी की टीम तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। रविवार की रात आर्यन को एनसीबी ऑफिस में ही गुजारनी पड़ी। एनसीबी ने कहा है कि वो कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की हिरासत की मांग नहीं करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को जब आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, उसके वकील जमानत की अर्जी लगाएंगे।