Hindi News

indianarrative

Pandora Papers Leak मामले में Pakistan का खुला कच्चा-चिट्ठा, रडार पर इमरान खान के 700 चेले, देखें रिपोर्ट

courtesy google

इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने 3 अक्टूबर को 'पेंडोरा पेपर्स' जारी किया। इसमें पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तारिन, प्रधानमंत्री इमरान खान के कई करीबियों के समेत हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम शामिल हैं। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पेपर्स में कुल 700 से ज्यादा पाकिस्तानियों का नाम शामिल हैं, जो विदेशी कंपनियों से लेन-देन करते थे। इस मामले में कुछ सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, व्यवसायियों और मीडिया कंपनी के मालिकों के नाम भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी देने जा रही मोदी सरकार को दिवाली तोहफा, दोगुनी होगी सैलरी, जानें अपडेट

इनके अलावा, पेपर में सीनेटर फैसल वावड़ा, पीएमएल-क्यू नेता चौधरी मूनिस इलाही, इशाक डार के बेटे, पीपीपी के शारजील मेमन, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार का परिवार, पीटीआई नेता अब्दुल अलीम खान, एक्सैक्ट के सीईओ शोएब शेख के नाम हैं। आपको बता दें कि पनामा पेपर्स के बाद अब पैंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए करोड़ों दस्तावेज से पता चला कि पीएम इमरान के आंतरिक सर्कल में कैबिनेट मंत्री, उनके परिवार और प्रमुख वित्तीय समर्थक शामिल हैं। जिनके पास लाखों डॉलर की छिपी हुई संपत्ति है।'

यह भी पढ़ें- 5 अक्टूबर से ये राशियां होने वाली हैं मालामाल, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से होगी धन वर्षा

पैंडोरा पेपर्स के इन दस्तावेजों में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इमरान खान के पास भी ऐसी कोई संपत्ति है या नहीं। आपको बता दें कि पेंडोरा पेपर्स में दुनिया के करीब 100 अरबपतियों के नाम हैं। इसके अलावा भारत, रूस, पाकिस्तान, ब्रिटेन और मैक्सिको के कुछ सेलेब्रिटीज के नाम भी इसमें हैं। इन पर शेल कंपनियां बनाने के भी आरोप हैं। जॉर्डन के किंग, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के अलावा यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति के नाम भी इन जारी दस्तावेजों में बताए गए हैं।  एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 300 भारतीयों के नाम इन दस्तावेजों में हैं। वहीं फाइलों रिपोर्ट में पाप स्टार शकीरा और सुपर माडल क्लाउडिया शिफर के नाम भी शामिल हैं।