जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में 'मिस ईव मनीपैनी' का किरदार निभाने वाली नाओमी हैरिस ने यौन शोषण को लेकर खुलासा किया। नाओमी हैरिस ने बताया कि कैसे एक ऑडिशन के दौरान एक बड़े अभिनेता ने उन्हें दबोच लिया था। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि इस दौरान फिल्म के निर्माता बस देखते रहे और उन्होंने उस बड़े एक्टर को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
45 वर्षीय नाओमी हैरिस ने कहा कि वो खुद को 'काफी सौभाग्यशाली' समझती हैं कि उन्हें एक ही ऐसी घटना का सामना करना पड़ा। उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री में यौन शोषण के स्तर को देखते हुए ये बात कही। उन्होंने बताया कि जब वो अपने हिस्से के डायलॉग्स पढ़ रही थीं, तभी एक बड़े एक्टर ने हाथ उनके स्कर्ट के ऊपर रख दिया। उन्होंने बताया कि चूंकि वो एक काफी बड़ा स्टार था, इसीलिए वहां मौजूद कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्म निर्देशक ने भी कुछ नहीं कहा। उन्होंने हॉलीवुड में इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि उनके जीवन का एक एकमात्र Me Too वाला क्षण है।
उन्होंने बताया कि बाद में उस अभिनेता को उस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था। नाओमी हैरिस को हाल ही में ‘Venom: Let There Be Carnage’ फिल्म में भी देखा गया है। उन्हें 2002 में फिल्म 28 डेज्स लेटर फिल्म से लोकप्रियता मिली। 2016 में ऑस्कर विजेता फिल्म 'मूनलाइट' के लिए उन्हें सहायक एक्ट्रेस के कई पुरस्कार और नॉमिनेशन मिले।