Hindi News

indianarrative

Aryan Khan के खिलाफ कोर्ट में NCB ने चलाए ये पांच तीर, खड़ा देखता रह गया Shah Rukh Khan का मंहगा वकील

courtesy google

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का लाडला आर्यन खान 7 अक्टूबर तक एनसीबी कस्टडी में हैं। 7 अक्टूबर को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में जमानत लेने की उनके वकील सतीष मानेशिंदे ने हर दांव चले, लेकिन एनसीबी के पास कस्टडी की पुख्ता वजहों के आगे सब फेल साबित हुए। एनसीबी ने पांच वजह देकर कोर्ट से कस्टडी की मांग की। आखिर ये वजह कौन सी थी, चलिए आपको बताते हैं।

Vastu Tips: पर्स में ये चार चीजें रखने से मां लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट,  पैसों की होती हैं भारी किल्लत, जानें उपाय   

वॉट्सऐप चैट में कोड वर्ड का इस्तेमाल- एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि आर्यन खान के  वॉट्सऐप चैट में कई कोड वर्ड मिले हैं। जिनका इस्तेमाल से वो अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा से बात करता था। फोन से ऐसी तस्‍वीरें और चैट्स भी मिली हैं, जिसके लिए पूछताछ की जरुरत हैं।

तीनों का स्ट्रांग कनेक्शन- एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि मामले में गिरफ्तार आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का स्ट्रांग कनेक्शन हैं। जो इनकी चैट से भी मालूम होता हैं। ऐसे में ड्रग्स को लेकर तीनों से अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से संबंध- एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वॉट्सऐप चैट्स से ऐसा लगता हैं कि इनका कनेक्शन ड्रग्‍स के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से हैं। अगर ये सच हैं, तो मामले में कई खुलासे हो सकते हैं।   

कई ड्रग्स पेडलर भी लगेंगे हाथ- एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि तीनों के वॉट्सऐप चैट में कई संदिग्ध लोगों से भी चैट हैं। ये चैट थोक खरीद के बारे में है। इसकी जांच होनी चाहिए। अगर ये ड्रग्स सप्‍लायर हैं तो इसकी जांच की जानी चाहिए।

क्रॉस एग्‍जामिनेशन- एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की इसलिए रिमांड दी जाए, ताकि सभी से क्रॉस एग्‍जामि‍नेशन भी हो सके और भी 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनसे भी पूछताछ की जानी है।