Hindi News

indianarrative

Priyanka Chopra से लोगों ने कहा ‘देसी’ के नाम पर लूट ली… 31 हजार का टेबल क्लॉथ और नैपकिन की प्राइज सुन होश ही उड़ जाएंगे

31 हजार का टेबल क्लॉथ तो इतने हजार का नैपकिन इस्तेमाल करती हैं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड के कलाकारों के शौक भी बड़े होते हैं। इना पहनावा, ओढ़ावा, खाना, पीना, बंगला, गाड़ी सब महंगा होता है। एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में कलाकार जमकर पैसे खर्च करते हैं। अपनी लाइफस्टाइल में कोई कमी न आए इसके लिए वो महंगे सामानों का ज्यादा चुनाव करते हैं। हॉलीवुड पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस महंगे सितारों में से एक हैं। प्रियंका चोपड़ा अब 31 हजार का टेबल क्लॉथ तो 13 हजार का नेपकिन सेट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग वर्ल्ड के अलावा बिजनेस वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव हो गई हैं। कुछ वक्त पहले अभिनेत्री ने हेयर केयर प्रोड्क्ट लॉन्च किया था, जिसके बाद रेस्टोरेंट सोना और अब प्रियंका चोपड़ा ने होम वियर 'सोना होम' (Sona Home) लॉन्च किया है। हालांकि 'सोना होम' के प्रोडक्ट्स की कीमतें सुनकर हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोना होमवियर ब्रांड लॉन्च किया, जिसके प्रोडक्ट्स की कीमतें सामने आई हैं। सोना होमवियर के प्रोडक्ट्स की कीमतें सुनकर हर कोई हैरान है। सोना होमवियर में बर्तन से टेबल क्लॉथ और स्टाइलिश होम डेकोरेशन की चीजें शामिल हैं। प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपने ब्रान्ड्स का खूब प्रमोशन कर रहे हैं और खूब पोस्ट्स कर रही हैं।

इस ब्रांड के कीमतों की बात करें तो, पन्ना कलेक्शन के टेबलक्लॉथ की कीमत 31 हजार रुपये (398 यूएस डॉलर) है। वहीं साइट पर डिनर सेट 'सुलतान' का भी जिक्र है। वेब साइट पर कप एंड सॉसर सेट की कीमत करीब 5300 रुपये (68 यूएस डॉलर), 6 सेट का चटनी पॉट्स की कीमत 15 हजार रुपये (198 यूएस डॉलर) है। अभी यहीं नहीं खत्म होता, अब कैंडल स्टैंड का भी दाम सुनते जाएं। इसकी कीमत 5000 रुपये, नेपकिन सेट 13 हजार रुपये, डिटर सेट की एक प्लेट की कीमत 4,733 रुपये है। वहीं सर्विंग बाउल की कीमत 7,732 रुपये है और एक कॉफी मग की कीमत 4000 हजार से शुरू है। इस रेट को देखकर हर कोई हैरान हैं। सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि, देसी प्रोडक्ट्स की थीम के नाम पर तो प्रियंका ने लूट मचा रखी हैं।