Hindi News

indianarrative

Raveena Tandon को छिपकर करनी पड़ी थी अक्षय कुमार से सगाई! बिन ब्याही बनी दो बच्चो की मां

courtesy google

बॉलीवुड में 'मस्त-मस्त' गर्ल रवीना टंडन आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ। उनके पिता रवि टंडन डायरेक्टर हैं और मां का नाम वीना हैं। पति और मां के नाम को मिलाकर उन्हें रवीना नाम दिया गया। उन्हें प्यार से मुनमुन बुलाते हैं। रवीना ने मुंबई के जुहू के जमनाबाई पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, लेकिन मॉडलिंग का ऑफर मिलते ही उन्होंने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़ दी।

यह भी पढ़ें- 2 नवंबर से इन 4 राशियों के लिए खुशियां लेकर आ रहा बुध ग्रह, पत्नी-पत्नी के बीच बढ़ेगा रोमांस, संपत्ति भी होगी दोगुनी

मॉडलिंग करते-करते उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला। रवीना ने महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रवीना ने फिल्म 'पत्थर के फूल' से इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन लोगों ने इस फिल्म के गाने को खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने 'दिलवाले', 'मोहरा', 'अंदाज अपना-अपना', 'लाडला', 'दुल्हे राजा', 'बड़े मियां-छोटे मियां' जैसी शानदार फिल्में की और अपना अलग मुकाम बनाया। रवीना ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स भी किए। जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर अवॉर्ड शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंVastu Tips: रूठी हुई हैं मां लक्ष्मी और घर पर छाने लगी हैं कंगाली तो तुरंत करें ये उपाय, धन कुबेर से भर जाएगी आपकी झोली

रवीना को 'कुछ कुछ होता हैं' में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने रोल को ठुकरा दिया। फिल्मों के अलावा रवीना अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मंदिर में चुपके अक्षय कुमार से सगाई की थी, लेकिन रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी को डेट किया, वो तकालशुदा थे। दोनों ने 22 फरवरी 2004 को उदयपुर में शादी कर ली। आपको बता दें कि शादी से पहले रवीना ने दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया था।