Hindi News

indianarrative

‘विलेन जब हिंदू होते थे तब क्यों नहीं मचते बवाल’, मुस्लिम विलेन विवाद पर बोले रोहित शेट्टी

'विलेन जब हिंदू होते थे तब क्यों नहीं मचते बवाल',

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। फिल्म की कमाई वर्ल्ड बाइड 250 करोड़ से ज्यादा हो गई है। लेकिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है। लोगों को फिल्म में मुस्लिम विलेन दिखाने से दिक्कत है। इस पर अब फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी का बयान आया है। रोहित शेट्टी पर मुस्लिम समुदाय को गलत ढंग से पेश करने का का आरोप लगाया है, जिसपर अब डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया है। रोहित ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अब की फिल्मों में जब हमने हिंदू विलेन को चुना तो सवाल क्यों नहीं उठा? मुस्लिम विलेन होने पर क्यों शोर मचा हुआ है।

रोहित शेट्टी से 'सूर्यवंशी' के मुस्लिम विलेन पर हो रहे विवाद को लेकर जब सवाल किया गया तो डायरेक्टर लोगों से ये सवाल पूछते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी कि अब तक कि फिल्मों में हिंदू विलेन होने पर सवाल क्यों नहीं किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी ने कहा – यदि मैं आपसे सवाल करूं कि जयकांत शिकरे (सिंघम) एक हिंदू मराठी था। सिंघम के दूसरे हिस्से में एक हिंदू बाबा विलेन था। सिंबा में ध्रुवा रानाडे एक मराठी था। जब ये तीनों विलेन ही हिंदू थे तब समस्या क्यों नहीं थी?' आपको बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता शुरु कर दिया है और ये सफर शानदार साबित हो रहा है।