Hindi News

indianarrative

इन टॉप हॉलीवुड फिल्मों से आगे निकली RRR, इस लिस्ट में बन गई बेस्ट हिंदी फिल्म

इन टॉप हॉलीवुड फिल्मों से आगे निकली RRR

भारतीय फिल्मों की डंका अब विदेशों में भी जमकर बजने लगी है। कई ऐसी फिल्में हैं जो विश्व सीने पर्दे पर जमकर रेकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। अब ऐसी ही फिल्म एस.एस. राजामौली की निर्देशित फिल्म RRR जो बॉक्स ऑफिसस पर धमाकेदार बिजने करने में कामयाब रही। अब ये फिल्म हॉलीवुड फिल्मों को भी मात देकर आगे निकलती नजर आ रही हैं।

एस.एस. राजामौली ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचकर मोटा पैसा कमाया। फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स से खूब तारीफें मिलीं बल्कि फैंस ने भी जमकर पसंद कर रहे हैं। अब साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने द बैटमैन और टॉप गन मावरिक (Top Gun Maverick) जैसी फिल्मों को भी मात दे दी है।

इस फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार और बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अभिनेता काम कर रहे हैं। साउथ के राम चरण और जूनियर NTR स्टारर इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम किरदार निभाए थे। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बाहुबली की कहानी लिखने वाले लेखक वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने ही इस फिल्म की भी कहानी लिखी है और वही डायरेक्ट भी किए हैं। हॉलीवुड क्रिटीक्स एसोसिएशन ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि, Everything Everywhere All At Once टॉप फिल्मों की इस लिस्ट में पहली जगह बनाई और एसएस राजामौली की फिल्म RRR दूसरे पायदान पर रही। इसने बैटमैन और टॉपगन जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया और डिजिटली भी काफी हिट रही।