जब भी बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर के बारे में जिक्र होता है तो उसमे सलमान खान (Salman Khan) का नाम जरूर आता है। सलमान खान(Salman Khan)इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है। इसी दौरान सलमान खान ने अपनी शादी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें किस तरह की लड़की चाहिए।सलमान खान जितना फिल्मों की वजह से मशहूर हैं उतना ही वह अपनी शादी को लेकर मशहूर हैं सलमान खान जल्द ही 60 साल के होने वाले हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। हाल ही में रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में पहुंचे हैं यहां उनसे शादी के बारे में सवाल पूछा गया है। इस पर सलमान खान ने खुल कर जवाब दिया है।
शादी के लिए आ रहा है प्रेशर
शादी के बारे में बात करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने कहा है कि “‘मेरे ऊपर इतना प्रेशर आ रहा है, अब तो मेरे माता-पिता भी मुझे बोलेने लगे हैं। 57 साल का हो गया हूं, अब तो यह है जो हो सिर्फ एक हो और आखिरी होना चाहिए जो बीवी बने। ऊपर वाला चाहेगा तब होगा। पहले कभी मैंने हां किया तो दूसरे ने न किया, कभी इसका उल्टा भी हुआ, लेकिन अब दोनों साइड से न आ रहा है। जब हां आएगा तब हो जाएगी। ”
Salman Khan खुद थे ब्रेकअप कि वजह
शादी के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ब्रेकअप के बारे में बताया है। सलमान खान ने कहा है कि “पहला ब्रेकअप हुआ तो लगा कि उनकी गलती थी। दूसरी तीसरी तक भी ये ही सोच रही, लेकिन चौथे पर थोड़ा डाउट हुआ और फिर उसके बाद और ज्यादा हुए, तो ये साफ हो गया कि कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी। बाकी सब अपनी जगह अच्छी थी। उनको शायद ये डर था की शायद मैं उन्हें वो खुशी न दे पाऊं जो वो चाहती थीं। अच्छी बात ये है कि सब काफी खुश हैं।”
यह भी पढ़ें: भीड़ के बीच भड़के Salman Khan, बॉडीगार्ड ने दिया फैन को धक्का, वीडियो हुआ वायरल