अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में मध्य प्रदेश की यात्रा की और उज्जैन और इंदौर में कई मंदिरों का दौरा किया। सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आशीर्वाद लेने के लिए काल भैरव मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर (उज्जैन) और खजराना गणेश मंदिर (इंदौर) में प्रार्थना करते हुए वीडियो साझा किए। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों शहरों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इस यात्रा के लिए सारा ने एथनिक आउटफिट्स को चुना।
उज्जैन में Sara Ali Khan
ऑनलाइन साझा की गई एक क्लिप में, सारा (Sara Ali Khan) को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के दौरान गुलाबी साड़ी पहने देखा गया। मंदिर परिसर के अंदर, एक्ट्रेस अपनी आँखें बंद करके बैठ गई और खुद को संगीत में खो दिया। उन्होंने प्रार्थना करते समय हाथ भी जोड़े और कुछ अनुष्ठान भी किए।अपनी फिल्म की सफलता के बाद सारा अली खान ने बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर पर पल्लू रखकर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए, प्रसाद चढ़ाया। साथ ही वो करीब एक घंटे तक भजन-कीर्तन और जाप भी करती नजर आईं। माहाकाल मंदिर से सारा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
सारा अली खान के फैंस उनके भक्ती भाव की जमकर तारीफें कर रहे हैं। अधिकतर फैंस ने एक्ट्रेस को फिल्म की सक्सेस के लिए बधाई भी दी। कुछ लोगों ने विक्की कौशल को लेकर सवाल पूछे। इंस्टाग्राम पर सारा का ये शिवभक्त अवतार तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, महाकाल मंदिर जाने पर हुईं थीं ट्रोल