Hindi News

indianarrative

Shahrukh Khan ने आमिर खान के लिए खरीदा था लैपटॉप, एक्टर ने 5 साल तक नहीं किया इस्तेमाल, जानें वजह

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान के बीच काफी दोस्ताना रिश्ता है। यूं तो आज दोनों ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन बीच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब दोनों ने एक-दूसरे की काफी आलोचना की थी। उससे पहले दोनों अच्छे दोस्त थे। शाहरुख को टेक्नोलॉजी बहुत पसंद है। वे किसी भी नई तकनीक के बारे में जानने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। 1996 के दौरान नई तकनीक वाला एक नया लैपटॉप बाजार में आया। उस वक्त शाहरुख ने आमिर खान को लैपटॉप लेने की सलाह दी थी। आखिरकार शाहरुख ने खुद आमिर के लिए एक लैपटॉप खरीदा और उन्हें गिफ्ट किया। हालांकि, आमिर खान ने इस लैपटॉप को 5 साल तक नहीं छुआ। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान आमिर ने ये किस्सा सुनाया।

टेक्नोलॉजी और मेरा दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है

आमिर ने कहा, ‘टेक्नोलॉजी और मेरा दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूँ। 1996 के दौरान शाहरुख और मैं एक शो के लिए विदेश में थे। उस समय तोशिबा कंपनी का नया ब्लैंक लैपटॉप बाजार में आया था। शाहरुख अब भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे। उस समय मुझे वास्तव में लैपटॉप की आवश्यकता नहीं थी। फिर शाहरुख ने मेरे लिए भी वही लैपटॉप खरीदा।”

यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए Shahrukh khan, करानी पड़ी सर्जरी

आमिर ने कहा, “पांच साल बाद, जब मेरे एक नए मैनेजर ने एक लैपटॉप मांगा जो मैंने अलग से रखा था, तो मैंने उसे दे दिया, लेकिन लैपटॉप काम नहीं कर रहा था। मैंने लगभग 5 वर्षों में इस लैपटॉप को नहीं छुआ है”। अच्छे दोस्त होने के बावजूद दोनों ने अभी तक साथ काम नहीं किया है। दोनों को पहली और आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पहला नशा में एक विशेष भूमिका में एक साथ देखा गया था।