द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस से बॉलीवुड की सो कॉल्ड बड़ी-बड़ी हस्तियों की नींद उड़ाकर रख दी है। खास तौर पर बॉलीवुड की खान एण्ड पार्टी के खेमों में सन्नाटा है। साथ ही फिल्म देखने के बाद पीड़ित कश्मीरियों के लिए दुनिया भर में फिर से संवेदना जाग उठी है।
मात्र 60 स्क्रीन से अपना सफर शुरू करने वाली एक मामूली सी फिल्म आज दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़ रही है। मात्र एक हफ्ते में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनैस कर चुकी है। जी हां, दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित इस फिल्म का नाम है द कश्मीर फाइल्स। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे चंद कलाकार ऐसे हैं जिन्हें लोग नाम और शक्ल से पहचानते हैं। फिर भी यह फिल्म हरएक दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। हफ्ते के आखिरी दिन इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।
द कश्मीर फाइल्स,11मार्च को रिलीज हुईथी। इस फिल्म में 1990में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की दर्दभरी कहानी को पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 100करोड़ रुपए बिजनेस कर लिया है।
'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमा लिया है. बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो रहे हैं। दिनों के हिसाब से नंबर हैरान करने वाले हैं, एक केस स्टडी है। 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगलवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़ और गुरुवार के कलेक्शन के बाद 97.30 करोड़ रुपये फिल्म ने कमा लिए हैं। वर्ल्ड वाइड फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार हो चुकी है।