बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म The Kerala Story पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार फिल्म The Kerala Story की स्क्रीनिंग पर रोक लगा चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर यह फैसला उन्होंने नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया है। फिल्म को कल तमिलनाडु सरकार ने बैन किया था लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई पर इसका असर नहीं दिखा है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘The Kerala Story’ विवादों के बाद भी सिनेमाघरों में छाई है और लगातार इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है। फिल्म ने 3 दिन में 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 3 दिन में अपनी लागत के करीब कमाई कर ली है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में ‘द केरल स्टोरी’ कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई हर नए दिन के साथ बढ़ रही है, अब देखना होगा कि इसे आज यानी सोमवार को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: Charlie 777 Movie Review: कलयुग के ‘धर्मराज’ की रुला देने वाली कहानी, रक्षित शेट्टी की फिल्म में कुत्ते के लिए प्यार देख इमोशनल हुए फैंस