बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra जल्द ही आप आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अपनी शादी के लिए ये कपल उदयपुर पहुंच गए हैं। इस बीच परिणीति और राघव की शादी की गेस्ट लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके चलते राजनीति और सिनेमा जगत की ये हस्तियां इनकी शादी में मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं।
सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra का नाम शादी को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। शादी के लिए परिणीति और राघव राजस्थान के उदयपुर पहुंच गए हैं, जहां सिख रीति-रिवाजों के साथ इन दोनों का शादी की रचाई जाएगी। शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट को लेकर सबके मन में बड़ा सवाल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से वो लोग हैं, जो परिणीति और राघव की शादी में बतौर गेस्ट शामिल हो सकते हैं।
शादी की गेस्ट लिस्ट
परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा की सगाई में हमने देखा था कि बॉलीवुड से लेकर राजनीति के क्षेत्र के तमाम दिग्गज शामिल हुए। ऐसे में शादी में भी इन हस्तियों का जमावड़ा लगना तय है। खबर के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में बतौर मेहमान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर मौजूद है।
इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश भगेल समेत आम आदमी पार्टी के कई राजनेता परी और राघव की शादी के फंक्शन को अटेंड करते हुए नजर आ सकते हैं। राजनीति के इन वीवीआईपी लोगों को अलावा हिंदी सिनेमा जगत के कुछ सेलेब्स भी इस कपल की शादी में रंग जमाते हुए नजर आ सकते हैं।
परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा भी शादी के लिए विदेश से आ सकती हैं। हालांकि उनकी मां पहले से ही परिणीति के घर पहुंच गई है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस के बेहनोई यानी निक जोनास शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं।
एक दूजे के हो जाएंगे दोनों
इस साल मई के महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई रचाई थी। उस दौरान इन तमाम गेस्ट का मेला लगा रहा। गौर करें परिणीति और राघव के शादी के स्पेशल दिन के बारे में तो 24 सितंबर वो तारीख है, जब ये कपल हमेशा-हमेशा के लिए के दूजे का हो जाएगा। बता दें कि उदयपुर के ताज लेक पैलेस में परिणीति और राघव की शादी होनी है। माना जा रहा है कि यह शादी इस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक होने वाला है,जिसमें राजनीतिक क्षेत्र से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होने वाले हैं। और तो और कई प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस शादी में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे।
यह भी पढ़ें-कनाडा में पेपर बेचा,मॉल में सफाई की और आज फिल्में तोड़ती है बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड!