जब से ऐसी खबरें आईं कि ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर ‘जवान’ में एक कैमियो रोल करेंगे, फैन्स काफी एक्साइटेड थे। अल्लू अर्जुन इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे थे। एक ही फिल्म में शाहरुख और अल्लू अर्जुन को देखना, यह सोचकर ही फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Atlee ने ‘जवान’ में एक अहम रोल Allu Arjun को ऑफर किया था, लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि ‘जवान’ के लिए मेकर्स और अल्लू अर्जुन के बीच बैठकर नरेशन भी हो चुका था। अल्लू अर्जुन ने कहानी भी सुन ली थी। पर बात नहीं बन पाई।
अल्लू अर्जुन ने इसलिए किया किनारा?
अल्लू अर्जुन ने Jawan(Shahrukh Khan) का ऑफर क्यों ठुकराया, इसकी वजह तो फिलहाल पता नहीं चल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि एक्टर का शेड्यूल बेहद टाइट है। उन्होंने ज्यादा वर्कलोड के कारण ‘जवान’ ठुकरा दी। अल्लू अर्जुन अभी ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में पुष्पा के किरदार के लिए वह कुछ महीनों से खूब पसीना बहा रहे हैं। उनकी ट्रेनिंग अभी भी जारी है। अल्लू अर्जुन चाहते हैं कि वह अभी पूरी तरह से ‘पुष्पा 2’ पर ही फोकस करें। इस फिल्म के अलावा अल्लू अर्जुन AA21 नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे।
बॉलीवुड में काम को लेकर यह बोले थे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को अब बॉलीवुड में देखने का फैन्स का सपना फिलहाल अधूरा है। लेकिन भविष्य में वह जरूर किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। अल्लू अर्जुन ने एक बार ‘पीटीआई’ से बातचीत में बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा था कि हिंदी में एक्टिंग करना उनके कंफर्ट जोन से बाहर है, लेकिन वह फिर भी बॉलीवुड में काम करना चाहेंगे। अल्लू अर्जुन ने कहा था कि दूसरी इंडस्ट्री में काम करना बहुत रिस्क वाली बात है। लेकिन जरूरत होगी तो वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की Jawan ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म