Hindi News

indianarrative

निर्देशक एटली ‘जवान’ के बाद अल्लू अर्जुन संग बनाएंगे फिल्म,जानिए अल्लू अर्जुन को कितनी मिल रही है फीस

Jawan के बाद एटली बनाएंगे अल्लू अर्जुन संंग फिल्म

शाहरुख खान ,दीपिका पादुकोण,और नयनतारा अभिनित फिल्म ‘Jawan’ के बाद अब निर्देशक एटली कुमार, अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह एक तगड़ी एक्शन मूवी होगी, जो 2024 में शुरू होगी। इस फिल्म में म्यूजिक भी उन्हीं का है, जिन्होंने ‘जवान’ में म्यूजिक दिया है।

‘जवान’ के सुपरहिट होने के बाद से अब हर कोई डायरेक्टर एटली के साथ काम करना चाहता है। हर तरफ शाहरुख के साथ-साथ एटली के नाम का डंका बज रहा है। ‘जवान’ की खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच अब एटली की अगली फिल्म की चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि एटली अब ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म बनाने वाले हैं।

Jawan 7 सितंबर को रिलीज हुई थी, और तभी से यह बॉक्स ऑफिस पर छाई है। फिल्म में की कहानी से लेकर एक्शन, स्क्रिप्ट, म्यूजिक और डायलॉग तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। करण जौहर से लेकर महेश बाबू, संजय गुप्ता और अनिल शर्मा समेत कई सेलेब्स ने भी ‘जवान’ के साथ-साथ Atlee की तारीफ की।

100 करोड़ है ‘पुष्पा’ एक्टर की फीस

बताया जा रहा है कि एटली की यह नई फिल्म मासी एक्शन फिल्म होगी, जिसमें खूब सारे स्टंट और जबरा एक्शन व फाइट देखने को मिलेगी। इसे भी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। सोर्सेस के मुताबिक, ‘Jawan’ के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ही इस फिल्म का म्यूजिक देंगे। यही नहीं, एटली की इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 100 करोड़ रुपये की फीस मिल रही है।

15 अगस्त को रिलीज होगा ‘पुष्पा 2’

बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और एटली की इस फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग 2024 से शुरू होने वाला है। फिलहाल साउथ के एक्शन स्टार अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा: द रूल’ में बिजी हैं। इस फिल्म पर एक बार सारा काम पूरा होने के बाद अल्लू, एटली की फिल्म शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें-इस एक्टर ने ठुकरा दिया था Shahrukh Khan की Jawan का ऑफर, तगड़ा रोल करने वाले थे स्टार