Hindi News

indianarrative

जब Dharmendra की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी का दर्द, बोली-‘मैं हेमा की जगह होती तो…’

सनी देओल के बेटे करण देओल की जब से शादी हुई है तब से देओल फैमिली सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन शादी के बाद से उनकी फोटोज वायरल हो रही है। प्रकाश कौर की धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ फोटो वायरल हो रही है जो फैंस को पसंद आ रही है। करण देओल की शादी में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुईं थीं। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था। जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हुई थी तो उस पर प्रकाश कौर का रिएक्शन सामने आया था।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मुलाकात फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हो गई थी। ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए दोनों ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। मगर उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे।

प्रकाश कौर का ऐसा था रिएक्शन

धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी की शादी के बाद एक्टर को कई लोग वुमेनाइजर कहने लगे थे। उसके बाद प्रकाश कौर मीडिया में आईं थीं और उन्होंने अपने पति का साथ दिया था। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था- सिर्फ मेरा पति क्यों, कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनेगा। कोई मेरे पति को कैसे वुमेनाइजर कह सकता है, जब आधी इंडस्ट्री में ऐसा हो रहा है। सभी एक्टर्स के अफेयर हैं और वो दूसरी शादी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यह है Hema Malini की ‘हमशक्ल’, हूबहू मिलती है शक्ल, अदाएं देख Dharmendra भी हो जाएंगे कन्फ्यूज!

प्रकाश ने आगे कहा- वह (Dharmendra) भले ही अच्छे पति नहीं थे लेकिन वह मेरे लिए बहुत अच्छे थे। लेकिन वह बेस्ट फादर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वह उन्हें कभी भी नहीं भूलते हैं। मैं समझ सकती हूं कि हेमा किससे गुजर रही हैं। उन्हें भी दुनिया, रिश्तेदारों और दोस्तों को चेहरा दिखाना है। लेकिन मैं हेमा की जगह होती तो मैं वो नहीं करती जो उन्होंने किया। मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं। लेकिन एक पत्नी और मां होने के नाते मैं इसे अप्रूव नहीं करती हूं।