Hindi News

indianarrative

जब जीनत अमान को पति के निधन पर ससुरालवालों ने नहीं करने दिया था अंतिम दर्शन, जानें ये पूरा किस्सा

Courtesy Google

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान की एक्टिंग की दुनिया आज भी कायल है। उनकी गानें और फिल्में आज भी लोग खूब देखते है। वो अपनी फिल्मों को लेकर जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही। चलिए आज हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते है, साल 1999 में जीनत सिमी ग्रेवाल के साथ रेंडीजवस के एक एपिसोड के लिए बैठी और मजहर खान के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी। मजहर एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने शान जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और बाद में हिट टीवी धारावाहिक बुनियाद में भी अभिनय किया।

यह भी पढ़ें- खतरे में इमरान खान की कुर्सी तो जादू-टोने पर उतरी पत्नी बुशरा, जला डाला कई टन मांस

मजहर खान ने 1985 में जीनत अमान से शादी की थी और इस कपल के दो बेटे थे- अजान खान और जहान खान। साल 1998 में उनके निधन से पहले वे अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि, वह नुस्खे वाली दवाओं के आदी हो गये थे और वह नहीं चाहता था। मजहर की मौत के बारे में और उसके परिवार ने उस पर क्या प्रतिक्रिया दी, इस बारे में बोलते हुए, उन्होंने मेजबान से कहा- 'सिमी मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मैंने उसके जीने के लिए बहुत कठिन संघर्ष किया है। मुझे सच में विश्वास था कि उसे किडनी मिल जाएगी, मुझे विश्वास था कि वह जिंदा रहेगा। तो उनकी मौत…'

यह भी पढ़ें- इ‍मरान खान ने सरकार बचाने के लिए खेला बड़ा दांव, मांगी 3 दिन की मोहलत, क्या रचेंगे कोई गहरा षड्यंत्र?

जीनत अमान ने आगे कहा- 'और सबसे बड़ा झटका यह था कि उसकी मां और उसकी बहन मुझे अंतिम दर्शन में शामिल होने नहीं दिया। वे मुझे उसे छोड़ने के लिए सजा करने की कोशिश कर रहे थे। यह एक खराब फेलिनी फिल्म की तरह थी। क्योंकि यह कोई ऐसा व्यक्ति था जिसे मैंने अपनी जिंदगी के इतने साल दिए थे. वह मेरे बच्चों के पिता थे और मैंने पूछा कि मैं क्या कर सकताी हूं, मुझसे कहा गया, 'नहीं, तुम नहीं आ सकती. आप अपने अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ सकते. इतना गुस्सा और कड़वाहट और नफरत थी।' जीनत ने सबसे पहले उनसे शादी करने के वजहों के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा- 'उस समय, मैं मातृत्व के लिए तैयार थी, किसी भी चीज से ज्यादा, मुझे लगा कि मैं वास्तव में बच्चे पैदा करना चाहती हूं। यही मेरी शादी का मुख्य कारण था क्योंकि मैं वास्तव में मानता हूं कि शादी करने का एकमात्र कारण परिवार होना है। मैं उस समय इसके लिए तैयार महसूस कर रहा थी और इसलिए मैंने किया।'