Hindi News

indianarrative

Amitabh Bachchan का नया किरायेदार कौन? जानने के लिए देखें रिपोर्ट

courtesy google

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के पास वाली प्रॉपर्टी को किराए पर दे दी हैं। मुंबई के जुहू स्थित वत्स और अम्मू बंगले के ग्राउंड फ्लोर को बिग बी ने भारतीय स्टेट बैंक को 15 साल के लिए लीज पर दे दी हैं। बताया जा रहा हैं कि एसबीआई हर महीने बिग बी को किराए के तौर पर 19 लाख रुपए देगा। अमिताभ बच्चन की इस प्रॉपर्टी का एरिया 3150 स्क्वैयर फीट है। इससे पहले सिटी बैंक ने इस प्रॉपर्टी को लीज पर ले रखा था। जून 2019 में सिटी बैंक ने लीज एक्सपायर होने के बाद ये प्रॉपर्टी खाली कर दी थी। 
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीज के कागज बीते महीने 28 सितंबर को रजिस्टर्ड हुए थे। इस डील में 30,86,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान हुआ है। स्टाम्प ड्यूटी डॉक्यूटमेंट के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने 3150 स्क्वैयर फीट ग्राउंड फ्लोर को 15 साल के लिए दिया है। लेकिन, हर 5 साल में इसका किराया 25 प्रतिशत बढ़ जाएगा। इस डील के अनुसार, बैंक को शुरुआती पांच सालों में 18,90,000 रुपये हर महीने देने होंगे. इसके बाद 5 साल के लिए 23,62,500 और अगले पांच साल तक 29,53,125 रुपये देने होंगे। 
 
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए अमिताभ बच्चन के पास 2.26 करोड़ रुपये जमा किए हैं जो कि करीब 12 महीने का किराया है। दरअसल, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी है और उनके घर के बगल में ही है। साथ ही ये जुहू का कॉर्नर प्रॉमिनेंट स्पॉट है। ऐसे में, इस प्रॉपर्टी की इतनी कीमत वाजिब है। इस इलाके का करंट लीज रेंट 400 से 500 रुपये प्रति स्क्वैयर फीट है।