Hindi News

indianarrative

Hero की नई सुपर बाइक का वीडियो Leak, लॉन्च होने से Booking करा रहे लोग

courtesy google

हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक का टीजर वीडियो जारी किया है। ये टीजर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए कंपनी ने कैप्शन में लिखा- 'स्टील्थ मोड, जल्द ही आ रहा है'… टीजर को देखने के बाद लोगों का कहना हैं कि ये हीरो मोटोकॉर्प का नया 'हीरो एक्स्ट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन' है। टीजर में आप देख सकते हैं कि एक इंसानी चेहरे को दिखाया गया है, जिसकी सफेद रंग की बड़ी-बड़ी आंखें हैं। ये आंखें बाइक की मेन हेडलाइट की दो एलईडी पायलट लाइट में बदल जाती हैं।

Sarkari Naukri: 12वीं पास वाले बनना चाहते हैं CRPF में हेड कांस्टेबल तो रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेज दें अपने दस्तावेज, देखें पूरी डिटेल्स

एलईडी हेडलैंप और फ्रंट डिजाइन एक्स्ट्रीम 160आर के जैसा दिख रहा हैं। मोटरसाइकिल में डार्क मैट कलर ऑप्शन है, जो फ्यूल टैंक के शोल्डर पर नजर आता है। टीजर के साथ इस बाइक की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 163सीसी, सिंगल-सिलेंडर टू-वाल्व इंजन मिलने की संभावना है जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलता है। यह इंजन 8,500आरपीएम पर 15बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 14एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं मोटरसाइकिल का वजन 139.5 किलोग्राम है।

Bollywood News: Aryan Khan को फुल सपोर्ट कर Pakistan, देखें क्या कहा?

कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस मोटरसाइकिल में एक स्टैंडर्ड स्टार्टर मोटर के अलावा एक किक-स्टार्टर मिलने की भी संभावना है। नए 'हीरो एक्स्ट्रीम 160आर स्टील्थ एडिशन' में नए फीचर अपडेट के साथ अपडेटेड बैजिंग दिया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है। हीरो मोटोकॉर्प का मकसद इस फैस्टिवल सीजन में धूम मचाना है। त्योहारों के मौके पर वाहनों की खूब बिक्री होती है।