Hindi News

indianarrative

‘जय भीम’ के एक्टर पर हमला करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम, मर्डर की धमकी के बाद बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा

courtesy google

जहां एक तरफ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'जय भीम' की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर भावनाओं को 'आहत' करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज है। आलम ये है कि पुलिस को फिल्म के एक्टर सूर्या के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है। टी नगर में स्थित उनके घर के बाहर 5 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है। बीते दिनों ही वन्नियार समुदाय ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। इससे पहले भी फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। वन्नियार समुदाय लगातार इस फिल्म की टीम के लोगों को धमकी दे रही है। 

जानकारी मिली हैं कि पट्टाली मक्कल काटची (पीएमके) के पदाधिकारी ने एक्टर सूर्या पर हमला करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। जिसके बाद एक्टर के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूर्या के चेन्नई स्थित आवास पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। पीएमके के पदाधिकारी सीतामल्ली पलानीसामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर वीसीके प्रमुख थोल तिरुमवालवन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'जब भी पीएमके अपना राजनीतिक आधार खोती है, तो वे विवाद खड़ा कर देते हैं। वे सूर्या को नहीं डरा रहे हैं, यह लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है।'

आपको बता दें कि फिल्म जय भीम तमिलनाडु में 1995 में पुलिस कस्टडी में हुई एक आदिवासी आदमी की मौत की असली घटना पर आधारित है। इसमें एक इरुलर आदिवासी राजकन्नू की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक पुलिस स्टेशन में पीट-पीट कर मार डाला गया था, क्योंकि वो एक ऐसा अपराध स्वीकार नहीं करता है जो उसने किया ही नहीं था। फिल्म में अभिनेता तामिज ने सब-इंस्पेक्टर गुरुमूर्ति की भूमिका निभाई है। फिल्म के एक सीन में जहां गुरुमूर्ति बैठकर शराब पी रहा होता है, वहीं दीवार पर पीछे कम्युनल सिम्बल दिखाया गया, जिसे लेकर वन्नियर समुदाय ने आपत्ति व्यक्त की है।

समुदाय का कहना है कि यह सिविल और क्रिमिनल दोनों ही आपराधिक श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि वन्नियर और वन्निया कुला क्षत्रिय दोनों ही तमिलनाडु के बहुत ही पिछड़े हुए समुदाय हैं। इनकी संख्या राज्य के उत्तरी राज्यों में ज्यादा है। वन्नियार समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म के कई सीन नें उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसी के साथ उन्होंने कुल 5 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में भी मांगे हैं। इसके अलावा, एक सीन में प्रकाश राज एक बुजुर्ग शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। इस बुजुर्ग शख्स ने प्रकाश राज के सामने हिंदी में बोलने की कोशिश की थी। थप्पड़ मारते हुए प्रकाश राज ने उस शख्स से तमिल में बात करने के लिए कहा था।