Hindi News

indianarrative

दिल्ली में Yo Yo Honey Singh पर हुआ हमला, शरीर पर आई चोटें, सिंगर ने कराई FIR

Courtesy Google

मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला 27 मार्च का बताया जा रहा है, जहां साउथ दिल्ली के एक क्लब में सिंगर यो यो हनी सिंह शो करने आए और यहां कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद चार से पांच अज्ञात लोगों के एक ग्रुप के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनी सिंह और उनके वकील ईशान मुखर्जी ने दिल्ली पुलिस में उपद्रव, दुर्व्यवहार और धमकी की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि: मशहूर गीतकार माया गोविंद का निधन, काला डोरिया से लेकर महाभारत तक, दिखाया अपने शानदार हुनर

27 मार्च को दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन- 2 इलाके में स्कोल क्लब में प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरुषों का एक समूह जबरन मंच पर खड़ा हो गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एफआईआर में लिखा- '4-5 अज्ञात लोगों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और शो को बाधित कर दिया। उन्होंने भीड़ को बीयर दिखाना शुरू कर दिया और कलाकारों को मंच पर धकेल दिया। उसके बाद, एक चेक शर्ट में एक व्यक्ति ने मुझे पकड़ लिया, और मुझे सामने खींचने लगा। मैं इससे बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह व्यक्ति मुझे चुनौती देता रहा और धमकी देता रहा। मैंने यह भी देखा कि वह सशस्त्र था। लाल शर्ट में एक अन्य व्यक्ति वीडियो बना रहा था और कहा 'भगा' हनी सिंह को।'

यह भी पढ़ें- Sanath Jayasuriya ने आखिर क्यों PM Modi को कहा 'बड़ा भाई', चीन जरूर सुनें क्रिकेटर का बयान?

शिकायत में कहा गया कि हनी सिंह सहित सभी कलाकारों ने मंच खाली कर दिया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हनी सिंह को बीच में ही कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा। पुलिस ने जानबूझकर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और अन्य की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, इस मामले पर अभी हनी सिंह या उनके वकील की कोई टिप्पणी नहीं आई है। पिछले साल उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि हनी ने कई महिलाओं के साथ उन्हें धोखा किया और यह अपमानजनक था। उन्होंने यो यो हनी सिंह से दस करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी।